कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को एक बार फिर देशवासियों को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) को नए रंग और नए नियमों के साथ लागू करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस से जंग के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान (Atma Nirbhar Bharat Abhiyan) के तहत 20 लाख करोड़ के पैकेज (20 lacs Crore Package) का ऐलान किया. पीएम मोदी की इस घोषणा के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि 20 लाख करोड़ में आखिर कितने जीरो होते हैं. बस फिर क्या था, 20 लाख करोड़ में जीरो की संख्या को लेकर सोशल मीडिया पर कई फनी मीम्स और जोक्स (Funny Memes And Jokes) वायरल होने लगे. यहां इससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि पीएम मोदी द्वारा राहत पैकेज की घोषणा किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) को जमकर ट्रोल किया जाने लगा और पाकिस्तान का भी मजाक उड़ाया जाने लगा.
दरअसल, आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत पीएम मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर इमरान खान और पाकिस्तान को लेकर फनी मीम्स व जोक्स वायरल होने लगे, जिसमें लोगों ने यह कहते हुए पीएम इमरान खान का मजाक उड़ाया है कि क्या जब पीएम मोदी इतनी बड़ी रकम की घोषणा कर रहे थे, तब इमरान खान इस रकम में कितने शून्य है यह गिन रहे थे. 20 लाख करोड़ में कितने शून्य होते हैं? इसे लेकर इमरान खान पर वायरल हो रहे फनी मीम्स और जोक्स पर एक नजर डालते हैं.
फनी मीम्स और जोक्स
Imran Khan: Modi Ji humei bhi kuch 20 lakh crore mei se de do.
Modi Ji: Pehle batao 20 lakh crore mei kitne zero hote hai?
Imran Khan: Rehne do Hum China se maang lenge.#20lakhcrores #modispeech #atmanirbharbharat #Swadeshi #selfreliant #lockdown #Memes #memesdaily
— Amrit Raj (@meamritraj) May 13, 2020
इमरान तब से सोच रहा 20 लाख करोड़ में कितने जीरो आते हैं
Imran tab se soch rha 20 lakh carore me kitne zero aate hai........ pic.twitter.com/Jnl297hpsW
— Jai (@Jai42708437) May 12, 2020
इमरान खान भी जीरो काउंट करके थक गया
Imran Khan bhi zero count kar kar ke thak gaya....😂😂 pic.twitter.com/beJr5h9SxH
— Vinay Nair (@njobs4vinu) May 12, 2020
इतने रुपए होते ही नहीं हैं
Imran Khan after listening that PM Modi announced Rs 20 lakh crore economic package#PMModi #NarendraModi pic.twitter.com/pAXTLYSiWy
— THE | Epic Blogger | (@Kush_official_) May 12, 2020
अरे मोरी मैय्या... यह क्या देख लिया
Imran khan after seeing #20lakhcrores relief package. pic.twitter.com/DVb6PIPIH1
— Ankit Karwasra (@_ankitkarwasra) May 12, 2020
बहराहल, अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि 20 लाख करोड़ रूपए में कितने जीरो होते हैं तो इसका उत्तर है 13. जी हां, अगर आप किसी भी राशि के आगे 12 जीरो लगाते हैं तो यह राशि बढ़कर लाख करोड़ हो जाती है. पीएम मोदी का संबोधन उत्साहजनक था और यह हमें उम्मीदें देता है कि हम जल्द ही इस संकट की घड़ी से उबरने में कामयाब होंगे. यह भी पढ़ें: 20 लाख करोड़ में आते हैं कितने जीरो? प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज, शून्य के गणित में उलझे यूजर्स
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित किया गया पैकेज उद्योग, मध्यम वर्ग, सूक्ष्म, लघु, मध्य और बड़े उद्योगों के लिए फायदेमंद होगा. यह पैकेज लैंड, लेबर, लिक्विडिटी और कानून पर केंद्रित होगा. इससे छोटे व्यवसाय, मजदूरों और किसानों को मदद मिलेगी. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि भारत के लिए इस संकट से लड़ने का एकमात्र तरीका हमारे संकल्प को मजबूत करना है, ताकि हम इस संकट पर विजय प्राप्त कर सकें.











QuickLY