IIT बॉम्बे में चल रहा था लेक्चर, अचानक क्लास में घुस आया आवारा मवेशी, देखें Video

आईआईटी बॉम्बे में इन दिनों आवारा मवेशियों के कारण वहां के छात्रों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक आवारा मवेशी आईआईटी बॉम्बे की क्लास में लेक्चर के दौरान टहलता दिख रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आवारा मवेशी क्लास में उस समय घुस आया जब वहां पर एक प्रोफेसर छात्रों को पढ़ा रहे थे.

IIT बॉम्बे में चल रहा था लेक्चर, अचानक क्लास में घुस आया आवारा मवेशी, देखें Video
आईआईटी बॉम्बे की क्लास में घुसा आवारा मवेशी (Photo Credits: Screengrab/Twitter@MumbaiMirror)

आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) में इन दिनों आवारा मवेशियों (Stray Cattle) के कारण वहां के छात्रों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक आवारा मवेशी आईआईटी बॉम्बे की क्लास में लेक्चर (Lecture) के दौरान टहलता दिख रहा है. इस वीडियो को हाल-फिलहाल का बताया जा रहा है और अब यह सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है. वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि एक आवारा मवेशी क्लास में उस समय घुस आया जब वहां पर एक प्रोफेसर छात्रों को पढ़ा रहे थे.

लेक्चर के दौरान क्लास में घुसे आवारा मवेशी को देखकर सभी छात्र और प्रोफेसर परेशान हो गए. वहीं कुछ छात्रों ने आवारा मवेशी के इधर-उधर घूमने पर अपनी सीट भी छोड़ दी. बहरहाल, बाद में किसी तरह आवरा मवेशी को क्लास से बाहर किया गया. यह भी पढ़ें- मुंबई: दो सांडों की चपेट में आया IIT Bombay का छात्र, देखें फिर क्या हुआ

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें आईआईटी बॉम्बे के अक्षय नाम के एक छात्र पर दो सांडों ने हमला कर दिया था. इस घटना में अक्षय बुरी तरह घायल हो गया था.


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 9 October: दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र तक कल कैसा रहेगा मौसम? यहां पढ़ें

Mumbai One App: मुंबईकरों को बड़ा तोहफा, PM मोदी के हाथों मुंबई वन ऐप लॉन्च; अब मेट्रो से लेकर, लोकल ट्रेन और बस तक एक ही टिकट से कर सकेंगे सफ़र

Mumbai One App: बस एक ऐप से मुंबई में मेट्रो, लोकल ट्रेन और बस से कर पाएंगे ट्रैवल, जानें यह कैसे काम करेगा

मुंबईकरों को PM मोदी का तोहफा, नवी मुंबई एयरपोर्ट के बाद Metro लाइन 3 के अंतिम चरण का उद्घाटन, अब बिना रुके आरे JVLR से काफे परेड तक सफर संभव

\