
Viral Video: इंसानी दुनिया से जंगल की दुनिया के नियम कानून काफी अलग होते हैं, यहां उसी की हुकूमत चलती है जो बेरहम शिकारी होता है. आए दिन जंगल से शिकार के वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें शिकारी जानवर बेहरमी से किसी दूसरे जानवर का शिकार करते नजर आते हैं. इसी कड़ी में दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शिकारी तेंदुआ (Leopard) हवा में उछलकर पल भर में इंपाला (Impala) (हिरण की एक प्रजाति) को अपना शिकार बना लेता है. तेंदुए के शिकार करने के कौशल को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है और यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
इस वीडियो को @klaseriedrift_safari_camps नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में पहले तो तेंदुआ इंपाला का शिकार करता है, लेकिन फिर कुछ देर में वहां पर जंगली कुत्तों का झुंड पहुंच जाता है, जिनसे अपनी जान बचाने के लिए तेंदुआ पेड़ पर चढ़ जाता है. यह भी पढ़ें: Leopard Attack Video: उत्तराखंड के हरिद्वार में तेंदुए ने कुत्ते पर किया हमला, झुंड में आए कुत्तों ने खदेड़ा
हवा में उछलकर तेंदुए ने किया इंपाला का शिकार
View this post on Instagram
वीडियो के दूसरे पार्ट में जंगली कुत्ते उस जगह पर पहुंच जाते हैं, जहां पर तेंदुए ने शिकार किया होता है. कुत्तों को देखकर उनसे बचने के लिए तेंदुआ पेड़ पर चढ़ जाता है. इस वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- तेंदुए ने अपने शिकार को पेड़ पर क्यों नहीं घसीटा. दूसरे यूजर ने कहा, इस कहानी में वाकई गजब का ट्विस्ट था.
तेंदुए से शिकार छीनने पहुंचा जंगली कुत्तों का झुंड
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ झाड़ियों में घात लगाए बैठा रहता है, तभी अचनक से वहां पर एक इंपाला दौड़ते हुए आता है, लेकिन तेंदुआ अपनी स्फूर्ति दिखाते हुए हवा में उछलकर इंपाला का शिकार कर लेता है. शिकार करने के कुछ देर बाद उससे शिकार छीनने के लिए जंगली कुत्ता का एक झुंड वहा पहुंच जाता है. वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार, जंगली कुत्तों का झुंड तेंदुए से उसका शिकार छीन लेता है.