तेंदुए ने बंदर को पेड़ से गिराने की कोशिश की, ताकि उसे खाकर मिटा सके अपनी भूख, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेंदुआ बंदर को पेड़ से नीचे गिराने की कोशिश करता है, ताकि वो उसे खाकर अपना पेट भर सके. हालांकि बंदर चतुराई दिखाते हुए हमले से बचने में कामयाब होता है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
हाल ही में हिम तेंदुए (Snow Leopard) का एक वीडियो वायरल इंटरनेट पर हुआ था, जिसमें एक पहाड़ के चट्टानी इलाके में तेंदुआ अपने शिकार का दूर तक पीछा करता है. वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था, इसी कड़ी में एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेंदुआ (Leopard) बंदर (Monkey) को पेड़ से नीचे गिराने की कोशिश करता है, ताकि वो उसे खाकर अपना पेट भर सके. हालांकि बंदर चतुराई दिखाते हुए हमले से बचने में कामयाब होता है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) के अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
इस वीडियो के साथ सुशांत नंदा ने कैप्शन लिखा है- आकार, शक्ति और प्रतिष्ठा कई बार प्रकृति में पीछे की तरफ ले जाती है. दुर्लभ रूप से देखा गया, तेंदुआ भोजन के लिए बंदर को पेड़ से गिराने की कोशिश कर रहा था, पर बंदर ने अपनी पकड़ मजबूत रखी. यह किंग कोबरा से खुद का बचाव करने वाले बंदर से बेहतर है, जिसे पहले पोस्ट किया गया था.
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा है और उसकी एक टहनी पर बंदर लटका हुआ है. तेंदुआ बंदर पर हमला करने की कोशिश कर रहा है. वो बार-बार बंदर को नीचे गिराने की कोशिश कर रहा है, ताकि उसे खाकर अपनी भूख मिटा सके. काफी देर तक कोशिश करने के बाद भी तेंदुआ बंदर को नीचे नहीं गिरा पाता है, क्योंकि बंदर मजबूती से उस टहनी को पकड़ कर अपनी जान बचाने की जद्दोजहद करता करता है. आखिरकार बंदर की मेहनत रंग लाती है और बंदर को नीचे न गिरा पाने से निराश होकर तेंदुआ वहां से चला जाता है. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: तेंदुए ने किया बंदर का पीछा, ट्रांसफॉर्मर केबल में फंसने से लगा करंट, दोनों की मौत
गौरतलब है कि कुछ समय पहले महाराष्ट्र के रत्नागिरी से एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें एक तेंदुआ बंदर का पीछा करता है और बंदर उससे जान बचाने के लिए भागता है. इस दौरान दोनों ट्रांसफॉर्मर पर गिर जाते हैं और बिजली का करंट लगने के कारण दोनों की मौके पर मौत हो जाती है.