भूखी बकरी ने पत्तियों को खाने के लिए लगाया ऐसा दिमाग, गजब का जुगाड़ देख उसकी समझदारी के कायल हुए लोग (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर एक बकरी का दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो गजब का जुगाड़ लगाती नजर आ रही है. दरअसल, बकरी को भूख लगती है और उसके पत्तियां खाने का मन करता है, लेकिन पत्तियां ऊंचाई पर होने की वजह से वो नहीं पहुंच पाती है, ऐसे में वो अपनी भूख मिटाने के लिए दिमाग का इस्तेमाल करते हुए एक गधे की मदद लेती है.
Viral Video: इसमें कोई दो राय नहीं है कि इंसानों को सबसे समझदार माना जाता है, लेकिन कई बार बेजुबान जानवर भी अपनी समझदारी दिखाकर लोगों को हैरत में डाल देते हैं. मुश्किल हालात में अक्सर जानवर अपनी दिमागी ताकत का गजब तरीके से इस्तेमाल करते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बकरी (Goat) का दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो गजब का जुगाड़ लगाती नजर आ रही है. दरअसल, बकरी को भूख लगती है और उसे पत्तियां खाने का मन करता है, लेकिन पत्तियां ऊंचाई पर होने की वजह से वो नहीं पहुंच पाती है, ऐसे में वो अपनी भूख मिटाने के लिए दिमाग का इस्तेमाल करते हुए एक गधे (Donkey) की मदद लेती है और गधा भी उसकी मदद करने के लिए राजी हो जाता है.
इस मजेदार वीडियो को ट्विटर पर @Yoda4ever नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- टीमवर्क... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 74.9k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह है सच्ची दोस्ती, जबकि एक अन्य ने लिखा है- दोस्त ही दोस्त के काम आता है और कई यूजर्स ने इसे प्राकृतिक शिष्टाचार बताया है. यह भी पढ़ें: जब क्रेन के सामने अचानक आ गया विशालकाय हाथी, ऐसे गजराज ने किया अपनी ताकत का प्रदर्शन (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वैसे तो आपने भी यह कहावत सुनी होगी कि टीम वर्क की मदद से मुश्किल से मुश्किल काम भी आसान हो जाता है और इस वीडियो पर यह कहावत सटीक बैठती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बकरी गधे की पीठ पर खड़ी है और पेड़ से पत्तियां तोड़कर खा रही है. बकरी को जब भूख लगी तो उसने पत्तियां खाने के लिए गधे की मदद ली और अपना पेट भरा. उसकी समझदारी और उसके जुगाड़ को देखकर लोग काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं.