हिरण का शिकार करना चाहता था भूखा चीता, Viral Video में देखें आखिर क्यों वो अपने मकसद में नहीं हो सका कामयाब
हिरण और चीता (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: जंगल में रहने वाले शेर, बाघ, तेंदुआ और चीता को खूंखार शिकारी माना जाता है, जो अपना पेट भरने के लिए दूसरे जानवरों का शिकार करते हैं. ये जानवर अपनी ताकत और गजब की स्फूर्ति के दम पर दूसरे जानवरों का पल भर में काम तमाम कर देते हैं. जंगली जानवरों (Wild Animals) के बीच खूनी जंग के कई हैरान करने वाले वीडियो भी अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देख रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इसी कड़ी में एक चीता (Cheetah) और हिरण (Deer) का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. वीडियो में एक हिरण पर चीता की नजर पड़ जाती है और वो शिकार करने के इरादे से उसके पास पहुंचता है, लेकिन हिरण के सामने होते हुए भी वो शिकार करने के मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाता है. आखिर क्यों वो अपने मकसद में कामयाब नहीं होता है, आप यह वीडियो देखकर खुद ही समझ जाएंगे.

इस हैरान करने वाले वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा है- चीता द्वारा विंडों शॉपिंग... शेयर करने के बाद से अब तक इस वीडियो को 33.4K व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- सुरक्षा कवच मजबूत हो तो भय खत्म हो जाता है, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- चीता बाड़े के ऊपर से नहीं कूद सकता. यह भी पढ़ें: आपस में लड़ते समय आपस में फंसे हिरणों के सींग, तभी मौके का फायदा उठाकर तेंदुए ने किया हमला (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हिरण किसी जंगल में घास खा रहा है, तभी दूर खड़े चीते की नजर उस पर पड़ जाती है. चीता शिकार करने के इरादे से हिरण की तरफ आता है. चीता को अपने सामने देखकर हिरण न तो घबराता है और न ही वहां से भागने की कोशिश करता है. चीता जब हिरण के सामने आता है तो उसका शिकार करने की कोशिश करता है, लेकिन सामने बाड़े के होने के कारण वो चाहकर भी हिरण का शिकार नहीं कर पाता है. बाड़े की वजह से चीता हिरण को छू भी नहीं पाता है और बेबस होकर बस देखता ही रह जाता है.