कोरोनावायरस संक्रमण के डर से हाउसिंग मैनेजमेंट ने बिल्ली जिंदा दफनाया

चीन में फैले कोरोनावायरस की वजह से पालतू जानवरों को बड़ी ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वुहान सिटी के करीब 50 हजार पालतू जानवरों को उनके मालिकों ने अपनी भलाई के लिए छोड़ दिया है. कुछ लोगों ने पालतू जानवरों की देखभाल करने के लिए वोलंटियर्स रखे हैं. अपनी पालतू बिल्ली के बारे में एक शख्स ने बताया कि वो जब घर वापस आया तो उसकी पालतू बिल्ली को जिन्दा दफना दिया गया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credits: Pixabay)

चीन में फैले कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से पालतू जानवरों को बड़ी ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वुहान सिटी के करीब 50 हजार पालतू जानवरों को उनके मालिकों ने अपनी भलाई के लिए छोड़ दिया है. कुछ लोगों ने पालतू जानवरों की देखभाल करने के लिए वोलंटियर्स रखे हैं. लेकिन हद तो तब हो गई जब एक बिल्ली को जिंदा दफना दिया गया. अपनी पालतू बिल्ली के बारे में एक शख्स ने बताया कि वो जब घर वापस आया तो उसकी पालतू बिल्ली को जिन्दा दफना दिया गया था, जबकि उसके घर में कोई इंफेक्शन नहीं था. जिआंगसु प्रांत के वूशी शहर (Wuxi city) का है. कुछ स्वास्थ्य कारणों की वजह से बिल्ली के मालिक को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था, लेकिन उन्हें कोरोनावायरस नहीं था. बिल्ली के मालिक जब अपने घर आए तो उन्हें पता चला कि हाउसिंग मैनेजमेंट ने उनकी बिल्ली को जिन्दा दफना दिया है. यह भी पढ़ें: CoronaVirus: केरल में कोरोनावायरस का तीसरा पॉजिटिव केस, चीन के वुहान से लौटा था मरीज

ख़बरों के अनुसार उनके जाने के बाद मैनेजमेंट ने बिल्ली को जमीन में दफना दिया और बड़ी ही क्रूरता से उसे मार दिया. इस बारे में बिल्ली के मालिक ने जब हाउसिंग मैनेजमेंट से बात की तो उन्होंने कहा कि जब वो अपार्टमेंट में पहुंचे तो बिल्ली की देखभाल करने वाला कोई नहीं था और पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी को ध्यान में रखते हुए और पड़ोसियों द्वारा कार्रवाई की मांग किए जाने की वजह से उन्होंने चीन के संक्रामक रोग नियंत्रण अधिनियम का पालन किया. जिसके तहत कोरोनावायरस को रोकने के लिए जंगली जानवरों, पशुओं और मुर्गियों को मारना पड़ रहा है. यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस: चीन ने मृतकों के अंतिम संस्कार पर लगाई रोक

अब तक ये नहीं पता चल पाया है कि बिल्ली के मालिक को उसकी बिल्ली के बारे में कैसे पता चला, लेकिन हम उनकी तकलीफ की कल्पना भी नहीं कर सकते, जब उन्होंने अपनी पालतू बिल्ली की लाश देखी होगी. चूंकि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि पालतू जानवर इस समय वायरल के प्रकोप को प्रभावित करेंगे, इसलिए यह पागलपन है कि कैसे हाउसिंग मैनेजमेंट ने पालतू बिल्ली को बेरहमी से मार डाला, जबकि बिल्ली के मालिक और हाउसिंग मैनेजमेंट के बीच बात हुई थी कि वो अपनी बिल्ली को अपने दोस्त के पास भेज देंगे.

Share Now

\