CoronaVirus: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया के कई देशों में फैल चुका है. भारत में कोरोनावायरस का तीसरा पॉजिटिव मामला सामना आया है. यह तीसरा मामला भी केरल का है. केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने सोमवार को बताया कि केरल के कासरगोड में जांच के बाद कोरोनोवायरस के तीसरे सकारात्मक मामले की पुष्टि हुई है. केके शैलजा ने बताया मरीज का इलाज कासरगोड के कंजांगड़ जिला अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. उन्होंने बताया कि मरीज चीन के वुहान शहर से लौटा था.
कोरोना से चीन में अबतक 361 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 17 हजार केस की पुष्टि हो चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना को लेकर इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा की है. कोरोनावायरस को लेकर भारत सरकार भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. केरल सरकार ने को लोगों को खतरे के प्रति आगाह किया है. स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने को कहा है.
यह भी पढ़ें- Coronavirus Death Toll: घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 361 हुई.
केरल में कोरोनावायरस के तीसरे पॉजिटिव केस की पुष्टि-
Kerala Health Minister KK Shailaja: Third case of #coronavirus tested positive in Kerala in Kasargod. pic.twitter.com/g39OgJ98JO
— ANI (@ANI) February 3, 2020
बता दें कि रविवार को चीन के वुहान प्रांत एयर इंडिया के विशेष विमान में 323 भारतीय नागरिकों को वापिस लाया गया. भारतीयों के साथ-साथ रविवार को मालदीव के सात नागरिकों को भी लाया गया है. इससे पहले शनिवार को एअर इंडिया का विमान 324 भारतीय नागरिकों को भारत वापस लेकर आया था. कुल मिलाकर अब तक 647 भारतीयों को चीन से वापिस लाया गया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को चेन में कोरोनावायरस से 57 लोगों की मौत हुई. अब कोरोनावायरस के चलते मरने वालों की कुल संख्या 361 हो गई है. कोरोनावायरस के मरीज को जुकाम के साथ-साथ बुखार और थकान, सूखी खांसी और सांस लेने में परेशानी होती है.