गैंडे के पीछे हाथ धोकर पड़ा दरियाई घोड़ा, काफी देर तक किया परेशान तो जानवर ने ऐसे सिखाया सबक (Watch Viral Video)
वीडियो में एक गैंडे को दरियाई घोड़ा परेशान करता नजर आ रहा है, उसके बार-बार परेशान करने पर गैंडे को गुस्सा आ जाता है, जिसके बाद वो अपने अंदाज में दरियाई घोड़े को सबक सिखाता है.
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में अधिकांश एनिमल लवर्स (Animal Lovers) जानवरों (Animals) से जुड़े रोमांचक वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं और इंटरनेट पर तमाम तरह के जानवरों से जुड़े वीडियो भी देखने को मिलते रहते हैं. इन वीडियोज में कभी जानवरों की अटखेलियां देखकर दिल खुश हो जाता है तो कभी उनके बीच का खूनी संघर्ष देख रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर अफ्रीका के माला माला गेम रिजर्व से दरियाई घोड़े (Hippopotamus) और गैंडे (Rhinoceros) के बीच की लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक गैंडे को दरियाई घोड़ा परेशान करता नजर आ रहा है, उसके बार-बार परेशान करने पर गैंडे को गुस्सा आ जाता है, जिसके बाद वो अपने अंदाज में दरियाई घोड़े को सबक सिखाता है.
इस वीडियो को मूल रूप से लेटेस्ट साइटिंग्स नाम के यूट्यूब चैनल ने शेयर किया था. इसके साथ कैप्शन में बताया गया है कि माला माला गेम रिजर्व के हेड रेंजर माइक किर्कमैन ने माला माला गेम रिजर्व में हवाई पट्टी के पास इन नजारे को कैप्चर किया. यह भी पढ़ें: हाथी पड़ा दरियाई घोड़ों के विशाल झुंड पर भारी, Viral Video में देखें कैसे अकेले ही गजराज ने सबको पीछे हटने पर किया मजबूर
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से दरियाई घोड़ा, गैंडे को परेशान करता है. पहले तो गैंडा उसे नजरअंदाज करता है, लेकिन दरियाई घोड़ा अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है और वो लगातार गैंडे को छेड़ता रहता है. आखिर में उससे परेशान होकर गैंडा सबक सिखाने के लिए उसे दौड़ा लेता है. गैंडे की आक्रामकता को देख दरियाई घोड़ा वहां से भागने पर मजबूर हो जाता है.