अमेरिका में हिंदू पुजारी पर स्थानीय व्यक्ति ने किया हमला, कहा- यह मेरा इलाका है
हरीश चंद्र पुरी (Photo Credits: Facebook)

अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (New York) शहर के पास स्थित फ्लोरल पार्क (Floral Park) इलाके में शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे एक एक स्थानीय व्यक्ति ने वहां स्थित एक मंदिर के हिंदू पुजारी पर अचानक हमला कर दिया. घायल पुजारी का नाम स्वामी हरीश चंद्र पुरी बताया जा रहा है. फिलहाल हरीश चंद्र पुरी को अस्पताल भर्ती कराया गया है, और उनका इलाज जारी है. वहीं हमलावर का नाम सर्गियो गोवी बताया जा रहा है.

बता दें कि यह घटना शुक्रवार सुबह तब घटी जब मंदिर के बाहर पुजारी हरीश चंद्र पुरी ग्लेन ओक्स स्थित शिव शक्ति पीठ मंदिर से निकलकर पैदल जा रहे थे, उसी वक्त हमलावर व्यक्ति सर्गियो गोवी ने पीछे से अचानक उन पर हमला कर दिया. हमले के वक्त पुरी पुजारी के वेश में थे. पुलिस ने हमलावर पर हमला, उत्पीड़न और गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने का मुकदमा दर्ज कर लिया किया है.

यह भी पढ़ें- सबरीमाला विवाद: महिलाओं के प्रवेश का समर्थन करने वाले पुजारी के आश्रम पर हमला, जांच पड़ताल शुरू

माना जा रहा है कि हमलावर व्यक्ति ने इस कार्य को घृणा के दृष्टिकोण से किया है, क्योंकि पुजारी पर हमला करने के बाद अपराधी व्यक्ति जोर-जोर से चिल्ला रहा था कि यह मेरा इलाका है. फिलहाल स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.