King Cobra vs Mongoose: नेवलों के झुंड ने पूरी प्लानिंग के साथ किंग कोबरा को घेरा, फिर जो हुआ... देखें वायरल वीडियो
किंग कोबरा और नेवलों की लड़ाई (Photo Credits: YouTube)

King Cobra vs Mongoose Viral Video: दुनिया में सांपों (Snake) की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें कई प्रजातियां इतनी घातक और विषैली होती हैं कि उनके दंश से पल भर में इंसान की मौत हो जाती है. यही वजह है कि अधिकांश लोग सांपों से खौफ खाते हैं और यही कामना करते हैं कि कभी उनका किसी सांप से पाला न पड़े, जबकि कुछ लोग सांपों को काबू करने का हुनर भी रखते हैं. कुछ इंसानों के साथ-साथ कई जानवर भी सांपों पर काबू पा लेते हैं. इसी कड़ी में एक खतरनाक किंग कोबरा (King Cobra) और नेवलों (Mongoose) के झुंड का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें नेवलों का एक झुंड पूरी प्लानिंग के साथ किंग कोबरा को घेर लेता है और फिर जो होता है उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

वायरल हो रहे वीडियो को National Geographic UK नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसे अब तक 9,771,908 व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में नेवलों से घिरे होने के बावजूद सांप उनका डटकर सामना करता है और उन पर पलटवार करता है. इस वीडियो में नजर आ रहे जानवरों को मीरकट (Meerkat) कहा जाता है, जिन्हें छोटा नेवला भी कहा जाता है. ये जीव मुख्यतौर पर अफ्रीका में पाए जाते हैं. यह भी पढ़ें: Black Mamba Snake: बीच रोड़ पर फन फैलाए दिखा विशालकाय सांप, वायरल वीडियो में देखें कैसे नागराज ने सड़क को किया पार

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी रेगिस्तान में नेवले की तरह दिखने वाले कई जानवर घूम रहे हैं. वहीं पर एक किंग कोबरा कुंडली मारकर आराम से बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. जब नेवलों की नजर किंग कोबरा पर पड़ती है तो उसे घेरने की प्लानिंग करते हैं और देखते ही देखते चारों तरफ से उसे घेर लेते हैं. नेवलों से घिरे होने के बावजूद किंग कोबरा उनसे घबराता नहीं और उन पर पलटवार करता दिख रहा है.