Viral Video: सांप (Snake) और अजगर (Python) का नाम सुनते ही कई लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कई लोग इनसे इतना खौफ खाते हैं कि अक्सर यही कामना करते हैं कि गलती से भी उनका सामना किसी सांप या अजगर से न हो. वैसे दुनिया में पाई जाने वाली सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियों में एनाकोंडा (Anaconda) जैसे विशालकाय अजगर (Giant Python) के बारे में आपने तो सुना ही होगा. कहा जाता है कि अमेरिका (America) के अमेजन फॉरेस्ट (Amazon Forest) में एनाकोंडा सांपों का बसेरा है, लेकिन एक ऐसा ही खौफनाक नजारा हाल ही में झारखंड (Jharkhand) के धनबाद में देखने को मिला है. दरअसल, धनबाद के सिंदरी में दुनिया का सबसे बड़ा सांप देखने को मिला है, जिसे उठान के लिए बकायदा जेसीबी (JCB) मशीन की मदद लेनी पड़ी.
बताया जा रहा है कि सिंदरी के एफसीआई परिसर में छुपे विशालकाय और भारी-भरकम अजगर को उठाने के लिए जेशीबी मशीन बुलानी पड़ी. अजगर को रेस्क्यू करने का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सांप का आकार इतना बड़ा है कि इसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े होना लाजमी है. यह भी पढ़ें: Python Viral Video: विशालकाय अजगर को गले में लपेटकर महिला ने किया कुछ ऐसा, लोगों ने पागलपन से की इस हरकत की तुलना
देखें वीडियो-
सिंदरी के एफसीआई परिसर में विशालकाय अजगर को देखने के बाद इसकी सूचना प्रबंधन को दी गई. मौके से अजगर को रेस्क्यू करने के लिए जेसीबी मशीन को मंगवाना पड़ा. जब जेसीबी से विशालकाय अजगर को उठाया गया तो वहां मौजूद लोगों के होश ही उड़ गए. उसका वजन कई क्विंटल बताया जा रहा है. किसी ने मौके पर इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.