क्या आपने खाया है हरे रंग का समोसा? Viral Video देख यूजर्स बोले- कुछ तो खुदा का खौफ करो

हरे रंग का समोसा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे देख लोग हैरान हो रहे हैं और कमेंट कर कई लोगों ने कहा है कि कुछ तो खुदा का खौफ करो.

हरा-भरा समोसा (Photo Credits: Instagram)

Green Samosa Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में अधिकांश लोग सिर्फ रील्स ही नहीं, बल्कि अपनी कई अजीबो-गरीब हरकतों की वजह से सोशल मीडिया (Social Media) पर छा जाते हैं. अगर फूड एक्सपेरिमेंट (Food Experiment) की बात करें तो आज के दौर में यह काफी ट्रेंड में चल रहा है, क्योंकि जिसे दखो वो शेफ बनकर खाने की चीजों के साथ एक्सपेरिमेंट कर कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करने लगता है. मार्केट में आए दिन अजीबो-गरीब खाने की चीजें सुर्खियां बटोरती रहती हैं. इसी कड़ी में हरे रंग का समोसा (Green Samosa) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे देख लोग हैरान हो रहे हैं और कमेंट कर कई लोगों ने कहा है कि कुछ तो खुदा का खौफ करो.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर that_food_freak नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हेल्दी समोसा ढूंढ लिया हमने, अब जितनी मर्जी उतना खाओ. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- यकीन मानिए इस समोसे को कोई नहीं खाएगा, दूसरे ने लिखा है- कुछ तो खुदा का खौफ करो, समोसे के साथ इस तरह की हरकत कौन करता है भाई. यह भी पढ़ें: Bhindi Samosa: चॉकलेट समोसा, पिज्जा समोसा के बाद अब 'भिंडी समोसा' वायरल, यूजर्स बोले- आलू कहां है? (Watch Video)

हरे रंग का समोसा

वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा समोसा मार्केट में बिकने वाले आम समोसे से अलग दिखाई दे रहा है. यह समोसा हरे रंग का है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया है. बताया जा रहा है कि इस समोसे को पालक से तैयार किया गया है और यह मार्के के समोसे से काफी अलग और हेल्दी है. इस समोसे के अंदर वाली फील्लिंग भी हरे रंग की है, लेकिन समोसा के शौकीन इस वीडियो को देख गुस्से में आ गए हैं.

Share Now

\