Bhindi Samosa: चॉकलेट समोसा, पिज्जा समोसा के बाद अब 'भिंडी समोसा' वायरल, यूजर्स बोले- आलू कहां है? (Watch Video)
Photo- Instagram

Bhindi Samosa: सोशल मीडिया पर एक और फूड एक्सपेरिमेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस बार बिना आलू के 'भिंड़ी समोसा' बनाया गया है, जो पुरानी दिल्ली में एक स्ट्रीट स्टॉल पर सर्व किया जाता है. एक फूड ब्लॉगर ने इस अनोखे समोसे का टेस्ट लेकर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि फूड ब्लॉगर एक स्ट्रीट स्टॉल से समोसा खरीदता है. इस दौरान समोसा बेच रहा शख्स जब समोसे को फोड़ता है, तो उसमें आलू की जगह मसाला भिंडी दिखाई नजर आती है.

ये भी पढें: Dry Fruit Pizza: गुजरात में यह स्ट्रीट फ़ूड वेंडर बेच रहा है ड्राई फ्रूट पिज्जा, वीडियो देख नेटिज़न्स हैरान

वीडियो देखें: 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ISHANT 🧿 (@foodi_ish)

इसके बाद समोसे में आलू और छोले की सब्जी डाली जाती है. फिर उसमें हरी चटनी, बारीक कटी हुई धनिया और हरी मिर्च डालकर इसे सर्व किया जाता है. वीडियो के कैप्शन में इस समोसे का दाम 30 रुपये प्लेट बताया गया है.

इस वायरल वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. कोई इसे मजेदार स्नैक्स, तो कोई इसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बता रहा है. वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- इन लोगों को नर्क में ऐसे फ्राई किया जाएगा याद रखना, दूसरे ने लिखा- जब तक रहेगा समोसे में आलू...ये गाना याद आ गया. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई समोसे के साथ क्या सब हो रहा है.