Is There a Financial Emergency in India: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी खबर खूब शेयर की जा रही है, जिसने लोगों को भ्रमित कर दिया है. एक पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा अकाउंट में दावा किया गया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद देश में फाइनेंशियल इमरजेंसी लग गई है. भारत को 60 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल उलट है. ये दावा पूरी तरह फेक है और इसकी पुष्टि खुद PIB फैक्ट चेक ने की है. असल में, ट्रंप ने 1 अगस्त 2025 से भारत पर कुछ व्यापारिक टैक्स जरूर बढ़ाए हैं, लेकिन इससे भारत की अर्थव्यवस्था पर कोई ऐसा असर नहीं पड़ा कि इमरजेंसी जैसे हालात बन जाएं. न ही ऐसा कोई आदेश सरकार की ओर से जारी किया गया है.
ये भी पढें: Fact Check: क्या वाकई NHAI ऑफिस के बाहर सड़क पर गड्ढे हैं? वायरल वीडियो की सच्चाई जानिए
पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा अकाउंट से किया जा रहा फर्जी दावा
A Pakistani propaganda account is claiming that a financial emergency has been declared in India following a $60 billion market wipeout due to a 25% tariff announced by Donald Trump.#PIBFactCheck
❌This claim is #Fake
✅ No financial emergency has been declared in India… pic.twitter.com/cJRp1GeeA1
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 31, 2025
'ऑपरेशन सिंदूर' के वक्त भी झूठी खबरें फैलाई गईं
भारत के संविधान के अनुसार, फाइनेंशियल इमरजेंसी लगाने के लिए आर्टिकल 360 का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आज तक भारत में कभी इस धारा का प्रयोग नहीं किया गया. न अभी कोई जरूरत है. ये बात साफ है कि वायरल खबर पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा अकाउंट्स से फैलाई गई है, जिनका मकसद भारत की छवि को नुकसान पहुंचाना है.
याद दिला दें कि 2025 में ऑपरेशन सिंदूर के समय भी ऐसी झूठी खबरें फैलाई गई थीं, जिनका बाद में कोई प्रमाण नहीं मिला. अब फिर वही पैटर्न दोहराया जा रहा है.
अफवाहों का मकसद सिर्फ आपको गुमराह करना
इन अफवाहों का मकसद सिर्फ आपको गुमराह करना है. इसलिए किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट पर भरोसा करने से पहले PIB फैक्ट चेक या सरकारी पोर्टल पर सच्चाई जरूर जांच लें. भारत की अर्थव्यवस्था स्थिर है और किसी भी तरह की आपातकाल जैसी स्थिति नहीं है.













QuickLY