Happy New Year 2021 Photos & Videos: न्यूजीलैंड में ग्रैंड आतिशबाजी के साथ हुआ नए साल का स्वागत, देखें सेलिब्रेशन का ये शानदार Video
न्यूजीलैंड में ग्रैंड आतिशबाजी के साथ हुआ नए साल का स्वागत (Photo Credits: Twitter)

Happy New Year 2021: न्यूजीलैंड में साल 2021 का आगाज हो चूका है और इसी के साथ वहां बेहद ग्रैंड अंदाज में नए साल का स्वागत किया गया. आज वहां जमकर आतिशबाजी की गई और नए साल पर लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए इसका वेलकम किया. साल 2020 कई सारी मुश्किलों और तकलीफों से भरा था जहां कई लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई तो कईयों ने आर्थिक तंगी के चलते परेशानी उठाई. अब लोग प्रार्थना कर रहे हैं 2021 में विश्वभर में स्थिति में सुधार आए और लोगों को जीना का हौंसला मिले.

न्यूजीलैंड दुनिया के उन देशों में से एक है जहां सबसे पहले नए साल का आगाज होता है. ये देश जो सिडनी से दो घंटे की दूरी पर है, वहां और इसके आसपास के इलाओं में कोविड-19 के कोई केस मौजूद नहीं है. ऐसे में वहां नए साल का जश्न भी हमेशा की तरह बेहद रंगीन और शानदार था.

देखें न्यूजीलैंड में नए साल के सेलिब्रेशन की ये शानदार फोटोज और वीडियो:

ये भी पढ़ें: Happy New Year 2021 Wishes: नए साल की पूर्व संध्या पर अपने परिजनों और दोस्तों को इन WhatsApp Message-Quotes के जरिये दें शुभकामनाएं

सोशल मीडिया पर वीडियोज देखने को मिला है जिसमें ऑकलैंड में बेहद शानदार फायरवर्क्स के जरिए 'हैप्पी न्यू ईयर 2021' मनाया गया. लोग आने घरों से बाहर निकलकर सड़क पर मौजूद थे और उन्होंने इस खूबसूरत नजारे का भरपूर आनंद लिया.