Happy New Year 2021: न्यूजीलैंड में साल 2021 का आगाज हो चूका है और इसी के साथ वहां बेहद ग्रैंड अंदाज में नए साल का स्वागत किया गया. आज वहां जमकर आतिशबाजी की गई और नए साल पर लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए इसका वेलकम किया. साल 2020 कई सारी मुश्किलों और तकलीफों से भरा था जहां कई लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई तो कईयों ने आर्थिक तंगी के चलते परेशानी उठाई. अब लोग प्रार्थना कर रहे हैं 2021 में विश्वभर में स्थिति में सुधार आए और लोगों को जीना का हौंसला मिले.
न्यूजीलैंड दुनिया के उन देशों में से एक है जहां सबसे पहले नए साल का आगाज होता है. ये देश जो सिडनी से दो घंटे की दूरी पर है, वहां और इसके आसपास के इलाओं में कोविड-19 के कोई केस मौजूद नहीं है. ऐसे में वहां नए साल का जश्न भी हमेशा की तरह बेहद रंगीन और शानदार था.
देखें न्यूजीलैंड में नए साल के सेलिब्रेशन की ये शानदार फोटोज और वीडियो:
Goodbye 2020! 👋
WATCH: New Zealand welcomes 2021 with fireworks in Auckland pic.twitter.com/DkHgNAOlzo
— Bloomberg Quicktake (@Quicktake) December 31, 2020
look how pretty #nye #newzealand pic.twitter.com/7GY3cgz9ld
— claire (@intofakesmile) December 31, 2020
#NewZealand Festivities in New Zealand as the sky tower in Auckland glows with fire works, New Zealand enters the New year... 2021.Pray this year is wonderful year for everyone. pic.twitter.com/6r4Ej5Gpkc
— 💝🌷🌺jaggirmRanbir🌺🌷💝 (@jaggirm) December 31, 2020
सोशल मीडिया पर वीडियोज देखने को मिला है जिसमें ऑकलैंड में बेहद शानदार फायरवर्क्स के जरिए 'हैप्पी न्यू ईयर 2021' मनाया गया. लोग आने घरों से बाहर निकलकर सड़क पर मौजूद थे और उन्होंने इस खूबसूरत नजारे का भरपूर आनंद लिया.