Viral Video: गुजरात में बाढ़ में फंसी जीप, ग्रामीणों ने ऐसे किया रेस्क्यू

भारी बारिश के कारण गुजरात राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ की स्तिथि बन आयी है. बाढ़ की वजह से वाहनों और लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गुजरात के अम्बाजी जिले में बाढ़ की स्तिथि भयावह है.

बाढ़ में फंसी जीप, (फोटो क्रेडिट्स: ट्विटर )

गुजरात: भारी बारिश के कारण गुजरात राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ की स्तिथि बन आयी है. बाढ़ की वजह से वाहनों और लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गुजरात के अम्बाजी जिले में बाढ़ की स्तिथि भयावह है. गुजरात बाढ़ का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों से भरी हुई जीप बाढ़ में फंस गई है और गांव के कुछ लोगों ने जीप में फंसे लोगों को सुरक्षित बचाया. यह भी पढ़ें: बाढ़ और बारिश ने मचाई भीषण तबाही, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में अबतक 100 से अधिक मौतें

इस वीडियो में आप देख सकते हैं सड़क के किनारे बाढ़ के पानी में जीप फंसी हुई दिखाई दे रही है. कुछ लोग जीप से उतर जाते है और कुछ लोग बैठे ही होते हैं कि जीप पानी में लुढ़क जाती है. इस घटना से किसी को चोट नहीं लगती, जीप में बैठे सभी लोग बाल बाल बच जाते हैं. जीप को पीछे से कई लोगों ने पकड़ कर रखा था, लेकिन पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण उस पर काबू न पाया जा सका और जीप को बाढ़ का पानी बहा ले गया.

देखें वीडियो:

गुजरात में हर साल बाढ़ के कारण यहां के नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पिछले साल भी बाढ़ के कारण रिहायशी इलाकों में जल जमाव हो गया था. यही नहीं बाढ़ के पानी में बहकर मगरमच्छ रिहायशी इलाकों में आ गए थे.

Share Now

\