गुजरात: नदी में तैरती हुई 3 शेरनियों का वीडियो हुआ वायरल, शेरों से जुड़े इन रोचक तथ्यों को जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान (Watch Viral Video)
इंटरनेट पर इन दिनों एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन शेरनियां नदी में तैरती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को जिसने भी देखा वो शेरनियों के इस टैलेंट का कायल हो गया. बताया जा रहा है कि शेरनियों का यह वीडियो गुजरात में स्थित गिर पूर्व में रावल डैम के पास शेत्रुजी नदी का है.
Lionesses Swimming: अगर आपको लगता है कि शेर (Lions) पानी में नहीं तैर सकते हैं तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) को देखकर आपकी यह गलतफहमी दूर हो जाएगी. दरअसल, इंटरनेट पर इन दिनों एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन शेरनियां नदी में तैरती (Lionesses Swimming) हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को जिसने भी देखा वो शेरनियों के इस टैलेंट का कायल हो गया. बताया जा रहा है कि शेरनियों (Lionesses) का यह वीडियो गुजरात में स्थित गिर पूर्व (Gir East) में रावल डैम (Rawal Dam) के पास शेत्रुंजी नदी (Shetrunji River) का है. तीन शेरनियां न सिर्फ नदी में कदम रखती हैं, बल्कि वे तैरकर नदी को पार करती हुई भी दिखाई देती हैं. गिर ईस्ट जंगल के उप संरक्षक अंशुमन शर्मा (Anshuman Sharma) ने इस वीडियो को शेयर किया है.
इस वीडियो के साथ नोट में लिखा गया है- यह एक मिथक है कि शेर तैर नहीं सकते. यह वीडियो स्पष्ट रूप से इस मिथक को गलत साबित कर रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे शेर पानी में तैरना भी पसंद करते हैं. वीडियो को बीट गार्ड आर एस सरला द्वारा शूट किया गया था. यह सच है कि शेर हर दिन नहीं तैर सकते और न ही पानी को इतना ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन अगर जरूरत पड़े तो वे नदी में तैर भी सकते हैं.
देखें वीडियो-
शेरों से जुड़ो रोचक तथ्य-
- क्या आप जानते हैं कि सिर्फ जंगल के राजा शेर ही शिकार नहीं करते हैं, बल्कि शेरनियां भी शिकार करती हैं. वास्तव में 85-90 फीसदी मादा शेरनियां शिकार करती हैं.
- शेरों को जंगल के राजा के रूप में जाना जाता है, लेकिन वे जंगलों में रहना ज्यादा पसंद नहीं करते हैं. शेरों के प्राथमिक आवास में अफ्रीका के घास के मैदान और घास के समतल मैदान शामिल हैं.
- शेर के बच्चों को शावक कहा जाता है, लेकिन उनके ऐसे कई अन्य नाम हैं जिनके बारे में अधिकांश लोगों को पता नहीं है. उन्हें whelps और lionets भी कहा जाता है.
- बाघों के बाद शेरों को इस पृथ्वी का सबसे खतरनाक जंगली जानवर माना जाता है.
- ताकतवार शेर को उसकी अन्य प्रजातियों में सबसे अधिक सामाजिक माना जाता है. यह भी पढ़ें: पेड़ के नीचे आराम करते शेर के साथ सियार ने की ऐसी शरारत, जिसे देख हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे आप (Watch Viral Video)
गौरतलब है कि शेरों से जुड़ी और भी कई ऐसी बातें हैं जो इंसानों को हैरान कर सकती हैं. बहरहाल, शेरनियों के पानी में तैरने के इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और यूजर्स शेरनियों की तैराकी कला को देखकर उनके कायल हो गए हैं.