गुजरात: शराब पीकर गाया बेसुरा भजन, लोगों ने स्टेज पर चढ़कर कर दी धुनाई, देखें वायरल वीडियो
शराबी गायक की पिटाई, (फोटो क्रेडिट्स: YouTube)

गुजरात: एक गुजराती फोक सिंगर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गायक ने ढेर सारी शराब पी रखी और पीकर बेसुरा भजन गा रहा था. गायक की बेसुरी आवाज वहां बैठे दर्शकों को बर्दाश्त नहीं हो पाई और उन्होंने स्टेज पर चढ़कर उनकी धुनाई कर दी. दरअसल गायक शराब पीकर माता के भजन गा रहा रहा था, ये बात एक शख्स को बरदाश्त नहीं हुई और उसने स्टेज पर चढ़ कर गायक को एक के बाद एक कई तमाचे जड़ दिए. वायरल हो रहे वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि इस दौरान एक शख्स बीच बचाव में आता है और उसे स्टेज से नीचे उतारता है. वहां मजूद लोगों को इस बात का गुस्सा था कि धार्मिक कार्यक्रम में वो शराब पीकर आया था, जिसकी वजह से वो भजन भी ठीक से नहीं गा पा रहा था.

मामला यहीं ख़त्म नहीं हुआ, इस बात से वहां मौजूद सभी दर्शक भड़क गए और स्टेज पर चढ़कर गायक को घेर लिया और पिटाई कर दी. जिसकी वजह से गायक ने गाने से इनकार कर दिया और वहां से चला गया, इस पूरी घटना के बाद प्रोग्राम बंद करना पड़ा. ये मामला गुजरात के बोताड में आयोजित एक लोकगीत प्रोग्राम का है.

देखें वायरल वीडियो:

यह भी पढ़ें: जयपुर: बीजेपी नेता के बेटे ने नशे में धुत होकर कार से 4 लोगों को कुचला, दो की मौत

इस गायक का नाम प्रभात सिंह बताया जा रहा है, यहां के लोगों का गायक पर आरोप है कि शराब पीकर माता के प्रोग्राम में भजन गाकर उसने उनकी आस्था को ठेस पहुंचाया है. सही समय पर घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मामले को शांत कराया, फिलहाल पुलि आगे की जांच में जुटी हुई है.