गुजरात: वड़ोदरा के बघोला तहसील में पकड़ा गया 7 फीट का मगरमच्छ, गांव से बकरियों और गायों के गायब होने से लोगों में दहशत
मगरमच्छ का आतंक (Photo Credits: ANI)

गुजरात (Gujarat) के वड़ोदरा (Vadodara) में पिछले कई दिनों से मगरमच्छ (Crocodile) ने आतंक मचा रखा था, लेकिन अब लगता है कि उसके आतंक से लोगों को छुटकारा मिल गया है. दरअसल, बघोला तहसील (Baghola Tehsil)  में स्थित एक गांव में रहने वाले लोग बीते कई दिनों से मगरमच्छ के आतंक से खासे परेशान थे, काफी मशक्कत के बाद आखिरकार 7 फीट लंबे मगरमच्छ  को पकड़ने में कामयाबी मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मगरमच्छ को पकड़ने के लिए बकायदा गांव में एक पिंजरा लगाया गया और मगरमच्छ की हर हरकत पर कड़ी नजर रखी गई, तब जाकर वो पिंजरे में फंस पाया है.

वड़ोदरा के वन्य जीव रक्षक हेमंत वाधवां का कहना है कि हमने कल बघोला तहसील के एक गांव से 7 फीट का मगरमच्छ पकड़ा है. गांव के सरपंच ने शिकायत की थी कि गांव से बहुत सी बकरियां और गायें गायब हो रही हैं. इतना ही नहीं मगरमच्छ के खौफ के चलते महिलाएं भी नदी के पास कपड़े धोने के लिए नहीं जा पा रही हैं. पिंजरा रखने के बाद करीब दो दिन तक मगरमच्छ पर कड़ी नजर रखी गई और तीसरे दिन वो पिंजरे में फंस गया. यह भी पढ़ें: गुजरात: वड़ोदरा के गांव के खेत में मिला 12 फीट लंबा मगरमच्छ, फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने सुरक्षित निकाला, देखें वायरल वीडियो

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि गांव में दशहत फैलाने वाले इस मगरमच्छ को पकड़ने में वन विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन वे इस पकड़ने में कामयाब रहे. बता दें कि पिछले साल वड़ोदरा में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए थे, जिसका नतीजा यह हुआ की बारिश के पानी के साथ मगरमच्छों के रिहायशी इलाकों में दाखिल होने की कई खबरें सामने आई थीं.