शादी से पहले दूल्हे की हुई मौत, फिर भी दुल्हन ने सज-धज कर ऐसे निभाया अपना वादा
कहते है शादी दों लोगों के बीच होने वाला जन्मों जनम का रिश्ता होता है. हर लड़की का सपना होता है कि वो अपने शादी के दिन दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन लगे. लेकिन इसी दिन एक दुल्हन के साथ ऐसा वाकिया हुआ जिसे जानकर आपका मन भर आएगा.
जकार्ता: कहते है शादी दों लोगों के बीच होने वाला जन्मों जनम का रिश्ता होता है. हर लड़की का सपना होता है कि वो अपने शादी के दिन दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन लगे. लेकिन इसी दिन एक दुल्हन के साथ ऐसा वाकिया हुआ जिसे जानकर आपका मन भर आएगा. दरअसल एक लड़की का तब सबकुछ उजड़ गया जब उसके होनेवाले दुल्हे की मौत विमान हादसे में हो गई. लेकिन इसके बावजूद लड़की ने अपने शादी के दिन दुनिया को अलविदा कह चुके पति की ख्वाहिश को पूरा किया.
यह दर्दभरी कहानी इंडोनेशिया के इनटान श्यारी की है. जिसकी 11 नवंबर को रियो नंदा प्रातमा से शादी होने वाली थी, पर रियो की एयर क्रेश में मौत हो गई. बताया जा रहा है दोनों 13 साल से एक-दूसरे को प्यार करते थे. लेकिन जब शादी का समय आया तो दुल्हे ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
दरअसल 29 अक्टूबर को श्यारी के होने वाली पति की एक प्लेन क्रेश में मौत हो गई. जिस लायन एयर फ्लाइट में रियो नंदा सवार था वह प्लेन जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद हादसे का शिकार हो गया. श्यारी ने जब अपने होने वाले पति की मौत की खबर सुनी तो वह पूरी तरह से टूट गई.
लेकिन इसके बाद जो श्यारी ने किया, वह भावुक करने वाला है. वह शादी वाले दिन दुल्हन का लिबास पहनकर तैयार हुई. यह जानते हुए भी कि दूल्हा नहीं आएगा. मुस्कुराते हुए राह देखी. इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की. श्यारी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि रियो ने उससे वादा लिया था कि शादी के दिन तुम मुझे अपनी फोटो भेजना.
दरअसल अपनी मौत के कुछ दिन पहले रियो ने अपनी होने वाली दुल्हन श्यारी से कहा था कि अगर वह अगर किसी कारण से शादी के दिन नहीं पहुंच पाएं तो भी वह दुल्हन की तैयार होकर मेहमानों का स्वागत करे और सफेद गुलाब के साथ मुस्कुराते हुए फोटो निकाल कर उसे भेजे.
अपने प्यार की आखिरी ख्वाहिश के मुताबिक श्यारी शादी के दिन दुल्हन की तरह तैयार हुईं और फोटों निकला. श्यारी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'मैं कितना दुखी हूं बयां नहीं कर सकती. लेकिन मुझे हंसते रहना हैं, क्योंकि तुमने कहा था मुझे उदास नहीं रहना है, मुझे मजबूत बनना पड़ेगा.