Green Chilli Halwa: अब सोशल मीडिया पर छाया हरी मिर्च का हलवा, क्या आप भी चखना चाहेंगे इसका स्वाद
हरी मिर्च का हलवा (Photo Credits: Twitter)

Green Chilli Halwa: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन खाने-पीने की चीजों के अजीबो-गरीब कॉम्बिनेशन (Weird Food Combination) देखने को मिल रहे हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर खाने के साथ एक्सपेरिमेंट वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई एक्सपेरिमेंट देख लोग हैरत में पड़ जाते हैं, जबकि कई एक्सपेरिमेंट लोगों को पसंद भी आते हैं. इसी कड़ी में अब इंटरनेट पर हरी मिर्च का हलवा (Green Chilli Halwa)  छाया हुआ है. इस नई रेसेपी के वायरल होने के बाद हलवा लवर (Halwa Lover) गुस्से में आ गए हैं. शायद उन्हें हलवे के साथ ऐसा मजाक पंसद नहीं आया है. हरी मिर्च के हलवे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों मे बनी हुई है.

इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Rana Safvi رعنا राना नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- सर्दी के लिए हरी मिर्च का हलवा. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई है. एक यूजर ने लिखा है- हलवा वो भी हरी मिर्च का, ये क्या कॉम्बिनेशन है. एक अन्य यूजर ने लिखा है- आप ही खाएं मजे से मैं तो गाजर का हलवा खाता हूं. यह भी पढ़ें: Vegetarian Fish Fry: ये फ़ूड वेंडर बेच रहा है शाकाहारी फिश फ्राय, नेटीजंस ने पूछा मछली वेजिटेरियन कैसे हो सकती है?

देखें तस्वीर-

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इन दिनों खाने के साथ कई तरह के अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं. कोई मैगी के साथ अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट कर रहा है तो कोई चाय में रूह अफ्जा मिला रहा है और कोई गुलाब जामुन का पकौड़ा बनाकर चर्चा में आ गया. जो लोग नई चीजों को टेस्ट करने के शौकीन होते हैं वो शायद इस हलवे को चखना चाहेंगे, लेकिन अधिकांश लोग इस एक्सपेरिमेंट से खुद दिखाई नहीं दे रहे हैं.