Google ने डूडल बनाकर रुसी गणितज्ञ ओल्गा लैडिजेनस्कायाकी की मनाई 97वीं जयंती
गूगल ने डूडल बनाकर रुसी गणितज्ञ ओल्गा लैडिजेनस्काया को किया याद

Google ने रुसी गणितज्ञ ओल्गा लैडिजेनस्कायाकी (Olga Ladyzhenskaya) की याद में Doodle बनाकर उन्हें अपना डूगल पेज समर्पित किया है. ओल्गा लैडिजेनस्कायाकी एक बेहतरीन रूसी गणितज्ञ थी. उन्होंने गणित में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया था. उनका जन्म 7 मार्च 1922 में कोलोग्राइव (Kologriv) रशिया में हुआ था और मृत्यु 12 जनवरी 2004 में हुई. ओल्गा विश्व के बेहतरीन गणितज्ञों में से एक कहा जाता है. गणित में इनके योगदान के लिए इन्हें कई सम्मानों से नवाजा गया. वोल्गा हिल्बर्ट की उन्नीसवीं समस्या, आंशिक अंतर समीकरण के लिए जानी जाती हैं.

ओल्गा के पिता गणित के टीचर थे इसलिए उनकी गणित में रूचि बहुत थी. वो जब 15 साल की थीं तब उनके पिता की हत्या कर दी गई थी. ओल्गा के पिता को लोग दुश्मन मानते थे. इसलिए उनकी हत्या कर दी गई. उनके पिता के जाने के बाद ओल्गा को बचपन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उन्हें लोगों की नफरत की वजह से लेनिनग्राद विश्वविद्यालय में दाखिला नहीं मिला. लेकिन ओल्गा ने हार नहीं मानी और अपनी पढ़ाई जारी रखी. मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से उन्होंने स्नातक की उपाधि प्राप्त की और लेनिनग्राद स्टेट यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की.

यह भी पढ़ें: गूगल ने डूडल बनाकर Steve Ervin को किया याद, जानें क्रोकोडाइल हंटर से जुड़ी ये रोचक बातें

डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया और लेनिनग्राद विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएं दी. 12 जनवरी 2004 में नींद में ही उनकी मौत हो गई. मृत्यु से पहले वो आंखो की समस्या से जूझ रही थीं. इसलिए इस दौरान उन्होंने लिखने के लिए विशेष पेन्सिल का इस्तेमाल किया.