गूगल ने महान कंप्यूटर साइंटिस्ट Michael Dertouzos की याद में समर्पित किया डूडल

गूगल ने आज ग्रीक के महान प्रोफेसर स्वर्गीय Michael Dertouzos की याद में डूडल बनाया है. जी हां गूगल ने इस बार होमपेज पर स्वर्गीय Michael Dertouzos के 82वें जन्मदिन पर यह डूडल बनाया है.

गूगल ने कंप्यूटर साइंटिस्ट की याद में बनाया डूडल (Photo Credit: Google)

गूगल ने आज ग्रीक के महान प्रोफेसर स्वर्गीय Michael Dertouzos की याद में डूडल बनाया है. जी हां गूगल ने इस बार होमपेज पर स्वर्गीय Michael Dertouzos के 82वें जन्मदिन पर यह डूडल बनाया है. डूडल में महान प्रोफेसर Michael Dertouzos के द्वारा कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में किए गए काम को दिखाया गया है. इसके साथ ही Michael Dertouzos के हाथ में चॉक है और पीछे ग्रीनबोर्ड दिखाई दे रहा है. Michael Dertouzos का जन्म 5 नवंबर, 1936 को ग्रीक के एथेंस में हुआ था, और 27 अगस्त, 2001 को अमेरिका में उनका निधन हो गया था.

वह मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट में प्रोफेसर थे. इसके अलावा वह एमआईटी लैबोरेटरी ऑफ कंप्यूटर साइंस में 1974 से 2001 के बीच डायरेक्टर के पद पर भी रहे थे. उन्होंने माइर्विन सी लेविस और डॉक्टर हबर ग्राहम के साथ कंप्युटेक, Inc. जैसी टेक्नोलॉजी को बनाया था. वहीं Michael Dertouzos एथेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद माइकल एमआईटी से पीएचडी की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप हासिल की थी. यह भी पढ़ें- गूगल प्‍लस होगा बंद, 5 लाख यूजर्स के डेटा में सेंध के बाद गूगल ने लिया फैसला

महान प्रोफेसर स्वर्गीय Michael Dertouzos ने कहा था, आने वाले समय में इंटरनेट लोगों की प्रतिदिन का काम में जरूरी हिस्सा बन जायेगा. एमआईटी में उन्होंने कंप्यूटर के इस्तेमाल और इसकी संभावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए काम किया था.

Share Now

\