Google 3D Animals: लॉकडाउन में गूगल 3-डी एनिमल्स के साथ करें फन, बच्चों को घर के भीतर कराएं इन जंगली जानवरों के होने का अहसास
गूगल 3-डी एनिमल्स (Photo Credits: @bw_clark/ @ozzyetomi/ Twitter)

Google 3D Animals: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है. ऐसे में बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक घरों में रहने के लिए मजबूर है. सभी के लिए घर के भीतर समय काटना काफी मुश्किल हो रहा है. इन सब के बीच अगर आप अपने बच्चों को एंटरटेन करना चाहते हैं तो हम बताने जा रहे हैं ऐसा ही एक बेहतरीन तरीका जिससे आपके बच्चे और आप घर के भीतर ही एन्जॉय कर सकते है. जी हां, गूगल के पास कुछ खास है. गूगल की 3डी एनिमल्स (Google 3D Animals) सुविधा से आप जंगली जानवरों और पक्षियों को आपके बहुत करीब महसूस कर सकते हैं. इसलिए गूगल 3डी के ये जानवर लोगों के बीच बहुत हिट हो रहे है.

बच्चों को लगता है कि उनके पसंदीदा जानवर उनके घरों पर आ रहे हैं, इसलिए वे काफी खुश हैं. इस सुविधा में कुछ लोकप्रिय जानवरों और पक्षियों में शेर, बाघ, पेंगुइन, पांडा और कुत्ते का समावेश है. गूगल 3डी की यह सुविधा उन्हें घर पर समय बिताने में मदद कर रही है. यह भी पढ़े-क्वारंटाइन के दौरान न होएं बोर, Google 3D Animals के जरिए पेंगुइन, पांडा और शेरों को पाएं अपने घर में, बच्चों को दिखाएं ये मस्ती भरा जादू

गूगल 3डी एनिमल फीचर में जानवरों और पक्षियों को देख सकते है. इस सूची में टाइगर, चीता,शेर, हाथी, बतख, पेंगुइन, भेड़िया,एंग्लर मछली, बकरी, रोटवीलर, सांप, ईगल, भूरा भालू, मगरमच्छ, घोड़ा, पग, कछुआ, बिल्ली,ऑक्टोपस, कुत्ता सहित अन्य जानवरों का समावेश है. गूगल 3D की सुविधा का उपयोग करने के लिए आपको गूगल को जानवरों का नाम देना पड़ेगा. उदाहरण के तौर पर Google 'चीता'. इसके साथ ही नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें. सर्च में, आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा "Meet a life-sized giant lion up close". फिर व्यू इन 3 डी ’बटन पर क्लिक करें. अपने पास के पांडा को देखने के लिए टू व्यू इन योर स्पेस’ पर क्लिक करें. इस सुविधा को शुरू करने के लिए, आपको गूगल को अपने कैमरे का एक्सेस देना जरूरी है.इसके बाद जानवर आपको ठीक आपके सामने खड़ा दिखाई देगा.

Lion को 3D में देखें-

Google 3D फीचर में Lion (Photo Credits: Google)

Giant Panda को 3डी देखें-

Google 3D फीचर में Panda (Photo Credits: Google)

Tiger को 3D में देखें-

Google 3D फीचर में Tiger (Photo Credits: Google)

ज्ञात हो कि गूगल ने इस फीचर को पिछले साल शुरू किया था. गूगल ने इस सुविधा को iPhone और कुछ एंड्रॉइड फोन के साथ भी लॉन्च किया हुआ है.