Goat With Eight Legs: पश्चिम बंगाल में बकरी ने दिया आठ पैरों वाले बछड़े को जन्म, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Goat With Eight Legs: हमारे देश में चमत्कार को हर कोई नमस्कार करता है. चमत्कार को नमस्कार करने वाली कई घटनाएं देश के विभिन्न हिस्सों से सामने आ चुकी हैं. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल से एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना (North 24 Parganas) के बनगांव (Bangaon) में बकरी (Goat) के एक अनोखे बच्चे का जन्म हुआ है, जिसके आठ पैर (Calf With Eight Legs) और दो कूल्हे (Two Hips) हैं. 16 जुलाई को बकरी ने 8 पैरों और 2 कूल्हों वाले एक बछड़े को जन्म दिया है. हालांकि बकरी का दूसरा बछड़ा एकदम सामान्य है. आठ पैरों वाले बकरी के बछड़े के जन्म की खबर सुनते ही उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

बताया जा रहा है कि सरस्वती मंडल के घर में गाय-बकरी जैसे पालतू जानवर हैं. शुक्रवार की सुबह एक गर्भवती बकरी ने दो बछड़ों को जन्म दिया, उनमें से एक बछड़े का जन्म आठ पैरों और दो कूल्हों के साथ हुआ, जबकि दूसरा बछड़ा सामान्य था. हालांकि जन्म के कुछ मिनट बाद ही आठ पैरों वाले बछड़े की मौत हो गई. यह भी पढ़ें: Baby Goat Born with Human-Face: गुजरात में इंसान की शक्ल लेकर जन्मा बकरी का बच्चा, लोग करने लगे पूजा

इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग इसे चमत्कार मानकर सरस्वती मंडल के घर बकरी की झलक पाने की लिए इकट्ठा होने लगे. इंडिया टुडे से बात करते हुए सरस्वती मंडल ने कहा कि मैंने पहली बार ऐसा कुछ देखा है. आठ पैर वाली बकरी ने जन्म के करीब 5 मिनट बाद ही दम तोड़ दिया. हालांकि मां बकरी और उसका दूसरा बछड़ा बिल्कुल स्वस्थ है.