चिडियाघर में बंदर से पंगा लेना लड़की को पड़ा महंगा, जानवर ने बाल खींचकर कर दिया ऐसा हाल (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक चिड़ियाघर से हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की बंदर को चिढ़ाती है, जिससे बंदर को गुस्सा आ जाता है और वो उसके बाल खींचकर उसे सबक सिखाता है.

लड़की के बाल खींचता बंदर (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: बचपन में बच्चे (Kids) अक्सर शरारत करते हैं और एक-दूसरे को परेशान करते हुए नजर आते हैं. कई बार बच्चे जाने-अनजाने में जानवरों को भी परेशान करने लगते हैं और उनसे पंगा लेना भारी पड़ जाता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक चिड़ियाघर (Zoo) से हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक लड़की (Girl) बंदर (Monkey) को चिढ़ाती है, जिससे बंदर को गुस्सा आ जाता है और वो उसके बाल खींचकर उसे सबक सिखाता है. कुछ लोग लड़की की मदद के लिए आगे आते हैं, लेकिन बंदर के आक्रामक तेवर को देखकर उनकी आगे जाने की हिम्मत नहीं होती है. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मेहम्मद रिजवी नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख 66 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसे देखकर लोगों को हंसी भी आ रही है और लोग हैरान भी हो रहे हैं. लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. यह भी पढ़ें: मंदिर में झपट्टा मारकर बंदर ने छीना महिला का चश्मा, दोनों के बीच की खींचातानी का मजेदार वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची चिड़ियाघर में बंदर को परेशान करती है. बच्ची उस पर हाथ चलाती है, जिससे बंदर का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचता है और वो इस कदर चिढ़ जाता है कि वो लड़की के बाल पकड़कर खींचने लगता है. उसी दौरान एक और बंदर वहां पहुंचता है और वो भी लड़की के सिर के बाल खींचने लगता है. हालांकि कुछ लोग लड़की की मदद के आगे आते हैं, लेकिन बंदर उन्हें इस कदर डरा देता है कि वो पीछे हटने पर मजबूर हो जाते हैं.

Share Now

\