Video : पिछले कुछ दिनों ऑनलाइन मंगाए गए खाने में कीड़े , मकोड़े मिलने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. अब एक बार और इसी तरह की घटना मुंबई में सामने आई है. जानकारी के मुताबिक़ एक लड़की ने मुंबई के एक बड़े आउटलेट बर्गर किंग से बर्गर ऑर्डर किया था, लेकिन उस बर्गर को खाते समय उसे बर्गर में कुछ ऐसा दिखा की उसके होश उड़ गए.
दरअसल इस लड़की को बर्गर में एक मरा हुआ कीड़ा दिखाई दिया. जिसके बाद उसने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया और अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर की. सोशल मीडिया पर अब इस लड़की का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और इस वीडियो पर लोग भी कमेंट कर रहे है. ये भी पढ़े :Chinese Woman Dies From Overeating: लाइव ईटिंग चैलेंज के दौरान 24 वर्षीय चीनी महिला की मौत, 10 किलो से ज्यादा खाया था खाना
देखें वीडियो :
View this post on Instagram
लड़की ने इंस्टाग्राम में अपनी नाराजगी जाहिर की है. उसने लिखा,' आज मैंने बर्गर किंग से एक बर्गर ऑर्डर किया था, जिसमें मुझे एक मरा हुआ कीड़ा दिखाई दिया. बर्गर किंग जैसे बड़े संस्थान से ये उम्मीद नहीं है, अगर बर्गर किंग जैसे संस्थान साफ़-सफाई का ध्यान नहीं रखते तो फिर मुझे किस पर निर्भर रहना होगा , हे समझ नहीं आ रहा है. उसने आगे लिखा है ,' मुंबई के एक आउटलेट से इसे मंगवाया था. मैंने मंगवाया था डबल पार्टी वेजी बर्गर और मैं इसे आधा खा चुकी थी, लड़की ने कहा की इससे हम सभी के लिए सुरक्षा का सवाल निर्माण हो जाता है. उसने इसके लिए बर्गर किंग से माफ़ी मांगने की मांग की है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर chikatalks नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसको अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा ,' वडा पाव खाओ , वो बेहतर है, दुसरे ने लिखा है , स्ट्रीट फ़ूड न खाएं, ये भी स्ट्रीट फ़ूड ही है, आप बर्गर किंग से खाते क्यों हो, जबकि वो स्ट्रीट फ़ूड जैसे ही बेचते है, तीसरे ने लिखा है,' घर का बना खाना खाएं.













QuickLY