विशालकाय अनोखी गिलहरी ने अपनी तरफ खींचा लोगों का ध्यान, वायरल हो रहे वीडियो को देख हैरान हुए लोग (Watch Viral Video)
क्या आपने कभी विशालकाय अनोखी गिलहरी देखी है? अगर नहीं देखी है तो अब देख लीजिए क्योंकि सोशल मीडिया पर एक विशालकाय अनोखी गिलहरी का वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. वीडियो को देखकर आपको एक पल के लिए अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.
Viral Video: वैसे तो सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर जानवरों (Animals) से जुड़े हैरान करने वाले वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, लेकिन कई बार उनमें अनोखे जीवों या जानवरों के वीडियो हमें हैरत में डाल देते हैं. अजीबो-गरीब जीवों को देखने के बाद हम यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि क्या वाकई में इस तरह के जीवों का अस्तित्व है. हम अगर बात गिलहरी (Squirrel) की करें तो वो अक्सर देखने में काफी छोटी और आकर्षक होती है, लेकिन क्या आपने कभी विशालकाय अनोखी गिलहरी देखी है? अगर नहीं देखी है तो अब देख लीजिए क्योंकि सोशल मीडिया पर एक विशालकाय अनोखी गिलहरी का वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. वीडियो को देखकर आपको एक पल के लिए अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.
इस वीडियो को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू (IAS officer Supriya Sahu) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- सुंदर छोटी विशाल, कुन्नूर में मालाबार विशालकाय गिलहरी. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 17.2k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- मम्मी ने खूब घी खिलाया है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- शानदार प्राणी. यह भी पढ़ें: Python Vs Gohata: जंगल में विशालकाय अजगर और गोहाटा के बीच छिड़ी जंग, वायरल वीडियो में देखें क्या हुआ इसका अंजाम
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि झाड़ीदार पूंछ वाली एक बहुरंगी विशालकाय गिलहरी पेड़ की शाखा पर बैठी हुई है. देखने में यह गिलहरी आम और साधारण गिलहरी से बिल्कुल अलग है. इस गिलहरी का शरीर भी उनकी तुलना में काफी बड़ा और भारी है. यह गिलहरी अपनी कलाकारी दिखाते हुए एक झटके में छलांग लगाकर पेड़ पर चढ़ रही है. इस अनोखी गिलहरी ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है और लोग इसे देखकर हैरान हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इस मालाबार गिलहरी को भारतीय विशाल गिलहरी के तौर पर जाना जाता है.