Python Vs Gohata: जंगल में विशालकाय अजगर और गोहाटा के बीच छिड़ी जंग, वायरल वीडियो में देखें क्या हुआ इसका अंजाम
अजगर और गोहाटा की लड़ाई (Photo Credits: YouTube)

Python Vs Gohata Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो सुर्खियां बटोरते रहते हैं. इनमें से ज्यादातर वीडियो जंगली जानवरों की लड़ाई (Wild Life Fight) से जुड़े होते हैं, जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. आपने सांप (Snake) और नेवले (Mongoose) की लड़ाई के वीडियो तो कई बार देखे होंगे. इसी कड़ी में गोहाटा (Gohata) और अजगर (Python) की लड़ाई का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो किसी जंगल का है, जहां एक अजगर की नजर गोहाटा पर पड़ जाती है और वो उसपर अटैक कर देता है. दोनों के बीच काफी देर तक लड़ाई चलती है और आखिर में क्या होता है, यह खौफनाक मंजर देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

इस वीडियो को mahakal 1008 नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा अपलोड किया गया था, जिसे हजारों लोग देख चुके हैं. हालांकि यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. यह भी पढ़ें: गले में दो सांपों को लटका कर मजे से ब्रश करते शख्स का वीडियो हुआ वायरल, नजारा देखकर उड़ जाएंगे होश (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में अजगर और गोहाटा घूम रहे हैं, कुछ देर बाद अचानक से दोनों का आमना-सामना हो जाता है. जैसे ही गोहाटा और विशालकाय अजगर एक-दूसरे के सामने आते हैं, उन पर खून सवार हो जाता है. लिहाजा दोनों के बीच खतरनाक जंग छिड़ जाती है. अजगर गोहाटा पर अटैक करता है और उसे पूरी तरह से जकड़ लेता है, लेकिन गोहाटा भी हार मानने को तैयार नहीं होता है. दोनों के बीच काफी देर तक लड़ाई चलती है और आखिर में अजगर अपने शिकार का काम तमाम कर देता है.