Viral Video: समंदर की गहराई में गोताखोर को विशालकाय बेलुगा व्हेल ने किया किस, दोनों की मस्ती का वीडियो हुआ वायरल
एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में समंदर की गहराई में एक गोताखोर और विशालकाय बेलुगा व्हेल एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं. पानी में उनकी यह मस्ती देखने लायक है.
Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में सोशल मीडिया (Social Media) पर कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है. वैसे तो रोजाना इंटरनेट पर हजारों वीडियो देखने को मिलते हैं, जो यूजर्स का मनोरंजन करने के साथ ही उन्हें रोमांच से भर देते हैं, लेकिन उनमें से भी कुछ ही वीडियो लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाते हैं. इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में समंदर की गहराई में एक गोताखोर (Diver) और विशालकाय बेलुगा व्हेल (Beluga Whale) एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं. पानी में उनकी यह मस्ती देखने लायक है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बेलुगा बूप्स… शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 285k व्यूज मिल चुके हैं और यह लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: बीच समंदर में ताकतवर हंपबैक व्हेल ने पलट दी नाव, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो हुआ वायरल
गोताखोर और बेलुगा व्हेल ने किया एक-दूसरे को किस
वायरल हो रहे वीडियो में एक गोताखोर का सामना एक विशालकाय बेलुगा व्हेल से हो जाता है. हालांकि दोनों इस तरह से मिलते हैं, जैसे कि दोनों काफी गहरे दोस्त हों. बेलुगा व्हेल अपने सामने गोताखोर को देखते हुए उसके करीब जाती है और दोनों एक-दूसरे को किस करके प्यार जताते हैं. दोनों जिस तरह से एक-दूसरे के लिए प्यार जता रहे हैं वो वाकई देखने लायक है.