Ghosts of Gettysburg: पर्यटकों के कैमरे में कैद हुए गेटिसबर्ग के भूत, दो डरावनी आत्माओं का वीडियो हुआ वायरल, जानें इस शहर के भूतिया अतीत की कहानी
गेटिसबर्ग के भूत (Photo Credits: Video grab)

Ghosts of Gettysburg Caught on Camera: क्या आप भूत-प्रेत में विश्वास करते हैं? अगर आपका जवाब ना है तो पेनसिल्वेनिया (Pennsylvania) के गेटिसबर्ग (Gettysburg) से सामने आए हाल ही के एक वीडियो को देखने का बाद आप भूतों के अस्तित्व के बारे में दोबारा सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते एक परिवार सिविल वॉर साइट (Civil War site) के पास से अपनी कार से गुजर रहा था, तभी उन्हें अंधेरे में भूतिया साए दिखाई दिए. भूतिया साए को यह परिवार अपने कैमरे में कैद करने में कामयाब रहा और अब यह डरावना वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, ग्रेग युलिंग (Greg Yeulling) और उनका परिवार इस ऐतिहासिक युद्ध स्थल (Historic Battleground) के पास घूम रहे थे, जहां गृह युद्ध के दौरान 50 हजार से भी अधिक सैनिक मारे गए थे. वीडियो में दो आत्मा (Two Apparitions) जैसी परछाइयों को तोप के चारों और घूमते हुए देखा जा सकता है.

इस खौफनाक और असाधारण मंजर के बारे में बात करते हुए युलिंग ने द सन को बताया कि हम एक रात गाड़ी चला रहे थे और अचानक हमें शोर सुनाई देने लगा. मैंने बाईं ओर से कुछ आवाजें सुनी और मेरे अंकल ने दाईं ओर से कुछ आवाजें सुनी. आसपास अजीब सा कोहरा था, फिर हमने इन आकृतियों को अंधेरे में चलते हुए देखा. वे मनुष्यों के आकार के थे. उनमें से एक तोप के सामने से गुजर रहा था, जबकि दूसरा तोप के पास था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नजारे को देखकर परिवार बुरी तरह से घबरा गया और वहां से वापस लौटने का फैसला किया. वापस लौटने के बाद उन्होंने उस वीडियो को देखा जिसे उन्होंने मौके पर शूट किया था. वीडियो में दो भूतों को साफ-साफ देखा जा सकता था. इस डरावने वीडियो को उन्होंने इंटरनेट पर शेयर किया जो वायरल हो गया है.

देखें वीडियो-

इस वीडियो को देखकर तो यह साफ लगता है कि इसे किसी तरह से एडिट नहीं किया गया है और न ही यह किसी की कल्पना लगती है. दरअसल, गेटिसबर्ग का इतिहास भूतिया है जो इस स्थान के भूतिया इतिहास को जानने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यह भी पढ़ें: Daughter Spots 'Father's Ghost: बेटी को दिखी अपने पिता की आत्मा, कुर्सी के पास जाते भूत की तस्वीर हुई कैमरे में कैद (Watch Spooky Video)

गेटिसबर्ग की लड़ाई 1 जुलाई से 3 जुलाई 1863 के बीच लड़ी गई थी. अमेरिकी गृह युद्ध के दौरान यह लड़ाई यूनियन और कंफेडरेट जनरल रॉबर्ट ली की सेनाओं के बीच हुई थी. इस विनाशकारी युद्ध में हताहतों की संख्या सबसे अधिक थी और तीन दिन तक चले इस रक्तपात में 50 हजार से अधिक लोग मारे गए थे. इस भयावह युद्ध के बाद से अधिकांश लोगों द्वारा भूतों को देखे जाने की खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं. यहां भूतों को देखे जाने की 100 से अधिक रिपोर्ट्स हैं. इतना ही नहीं यूट्यूब पर कई ऐसे वीडियो हैं जिसमें इस स्थान पर भूतों को देखे जाने के प्रमाण दिए गए हैं.