भूतिया ट्रैक्टर! बिना ड्राइवर स्टार्ट होकर शोरूम में जा घुसी गाड़ी, जमकर मचाया उत्पात (Watch Viral Video)
भूतिया ट्रैक्टर (Photo Credits: Twitter)

Ghost Tractor Viral Video: भले ही अधिकांश लोग भूत-प्रेत जैसी अदृश्य शक्तियों पर भरोसा नहीं करते हैं, लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं आंखों से सामने घट जाती हैं, जिसके बाद लोग यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि आखिर ये हुआ तो कैसे हुआ? सोशल मीडिया (Social Media) पर भी आत्माओं (Spirit) और भूतों (Ghost) के देखे जाने का दावा करने वाले कई वीडियो अक्सर देखने को मिल जाते हैं. इसके अलावा अपने आप ऑटो रिक्शा, बाइक जैसे वाहनों के चलने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं. इसी कड़ी में भूतिया ट्रैक्टर (Ghost Tractor) का एक हैरान करने वाला वीडियो (Viral Video)  सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. वीडियो में एक ट्रैक्टर अपने आप चलने लगता है और वो एक शोरूम में शीशा तोड़कर घुस जाता है, जिसके चलते शोरूम में काफी नुकसान हो जाता है.

घटना उत्तर प्रदेश के बिजनौर की बताई जा रही है, जिसे देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. सीसीटीवी में कैद इस घटना के वीडियो को @TheAnuragTyagi नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- भूतिया टाइप ट्रैक्टर, बिजनौर में जूते के शोरूम के बाहर खड़ा ट्रैक्टर अचानक स्टार्ट हो गया और शीशे का गेट तोड़कर शोरूम में घुस गया. यह भी पढ़ें: Ghost Bike Caught on Camera: कैमरे में कैद हुई भूतिया बाइक, अचानक स्टार्ट हुई महाराष्ट्र के येओला में खड़ी मोटरसाइकिल, फिर आगे जाकर गिरी

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि शोरूम के बाहर खड़ा ट्रैक्टर अचानक से स्टार्ट हो जाता है और बिना किसी ड्राइवर के चलते हुए अपने सामने खड़ी बाइक और साइकिल को रौंद देता है. इसके बाद ट्रैक्टर जूते के शरूम का शीशा तोड़कर सीधे अंदर घुस जाता है, जिसके चलते दुकान में भारी तबाही मच जाती है. इस घटना को देखने के बाद लोगों के होश ही उड़ गए हैं. कई लोग इसे भूतिया कारनामा बता रहे हैं.