Funny Viral Video: बत्तख ने बिल्ली मौसी को चोंच मारकर किया परेशान, मिला ऐसा सबक कि भुलाए नहीं भूल पाएगा

हंसाने-गुदगुदाने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बत्तख बिल्ली मौसी को चोंच मारकर उसे परेशान करने की कोशिश करता है, लेकिन तभी बिल्ली मौसी को गुस्सा आ जाता है और वो उसे ऐसा सबक सिखाती है जिसे वो भुलाए नहीं भूल पाएगा. यह वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है.

बिल्ली और बत्तख की लड़ाई (Photo Credits: Instagram)

Funny Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जानवरों से जुड़े रोचक वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं. कभी जानवरों के लड़ाई-झगड़े वाले तो कभी प्यार वो दोस्ती वाले वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें कई वीडियो इतने ज्यादा दिलचस्प होते हैं, जिन्हें देखकर लोग पेट पकड़कर हंसने लगते हैं. एक ऐसा ही हंसाने-गुदगुदाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बत्तख (Duck) बिल्ली मौसी (Cat) को चोंच मारकर उसे परेशान करने की कोशिश करती है, लेकिन तभी बिल्ली मौसी को गुस्सा आ जाता है और वो उसे ऐसा सबक सिखाती है जिसे वो भुलाए नहीं भूल पाएगी. यह वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है.

इस वीडियो को twill_theintrovert नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 13,243 लाइक्स मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने कमेंट करके चटकारे भी लिए हैं. एक यूजर ने लिखा है- बिना मतलब पंगा लेने वालों के साथ ऐसा ही होता है, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- इस क्लिप को देखने के बाद मैं अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहा हूं. यह भी पढ़ें: Turtle Viral Video: जब काफी कोशिशों के बाद भी पत्थर पर नहीं चढ़ सका नन्हा कछुआ, तो दोस्त ने ऐसे की उसकी मदद

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जगह पर दो बिल्ली आराम से बैठी हुई है, तभी उनके पास एक बत्तख आती है और वो बिल्ली पर हमला कर देती है. बत्तख अपनी चोंच से लगातार बिल्ली पर हमला करती है, जिससे बिल्ली मौसी को गुस्सा आ जाता है. इसके बाद बिल्ली मौसी लगातार कई पंच बत्तख को लगाती है, जिससे बत्तख की सारी हेकड़ी निकल जाती है.

Share Now

\