Parrot Viral video: इंसानों की तरह साइकिल चलाते तोते का मजेदार वीडियो हुआ वायरल, जिसे देख बन जाएगा आपका दिन
सोशल मीडिया पर साइकिल चलाते तोते का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. यहां उससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि तोता खुद साइकिल पर बैठता है और फिर साइकिल चलाने लगता है. यह वीडियो इतना मजेदार है कि लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.
Parrot Viral video: वैसे तो आपने इंसानों को साइकिल (Cycle) चलाते हुए देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी तोते (Parrot) को इंसानों की तरह साइकिल चलाते देखा है? जी हां, यह सुनने में भले ही अटपटा लग रहा है, क्योंकि तोता एक पक्षी है और वो भला साइकिल कैसे चला सकता है, लेकिन सोशल मीडिया पर साइकिल चलाते तोते का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. यहां उससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि तोता खुद साइकिल पर बैठता है और फिर साइकिल चलाने लगता है. यह वीडियो इतना मजेदार है कि लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं इसे देखकर यकीनन आपका भी दिन बन जाएगा. साइकिल चलाते तोते के इस क्यूट वीडियो को इंस्टाग्राम पर cutepetswild नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
शेयर किए जाने के कुछ ही देर बाद यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा और इसे अब तक 7 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक ने लिखा है- ओह माय गॉड! यह तोता कितना होशियार है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- मुझे यह देखकर बेहद हैरानी हो रही है, क्योंकि मैं बिना तीन पहियों के साइकिल तक नहीं चला पाया और ये तोता... यह भी पढ़ें: तोते ने अपनी जीभ से खोल दिया नट-बोल्ट, पक्षी के गजब के टैलेंट को देख हैरान हुए लोग (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
यह वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है और तोते के साइकिल चलाने का अंदाज लोगों के दिलों को जीत रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तोता किसी कमरे में रखी एक छोटी सी साइकिल के पास पहुंचता है, फिर वो साइकिल पर बैठता है और मस्ती में साइकिल चलाने लगता है. तोते को साइकिल चलाते देख ऐसा लग रहा है, जैसे कोई इंसान उसे चला रहा हो. साइकिल चलाते समय तोता अपनी गर्दन से उसके हैंडल को नियंत्रित करता दिखाई दे रहा है.