इंसानों की तरह चाय की दुकान पर बर्तन धोते बंदर का मजेदार Video हुआ Viral, जिसे देख आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
एक बंदर का एक और मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यकीनन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, वायरल वीडियो में एक बंदर चाय की दुकान पर इंसानों की तरह बर्तन धोते हुए नजर आ रहा है और सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस दौरान उसका पूरा फोकस अपने काम पर ही है. इस वीडियो को देखकर आपका दिन बन जाएगा.
Viral Video: आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर बंदरों (Monkeys) के कई दिलचस्प और मजेदार वीडियो देखे ही होंगे. बंदरों के मजेदार वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जो लोगों को खूब पसंद भी आते हैं और लोग इन वीडियोज का लुत्फ भी उठाते हैं. इसी कड़ी में एक बंदर का एक और मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यकीनन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, वायरल वीडियो में एक बंदर चाय की दुकान (Tea Shop) पर इंसानों की तरह बर्तन धोते हुए नजर आ रहा है और सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस दौरान उसका पूरा फोकस अपने काम पर ही है. इस वीडियो को देखकर आपका दिन बन जाएगा.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है- सभी को कड़ी मेहनत करनी होगी. इस वीडियो को अब तक 258,344 लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखकर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक ने लिखा है- दो केले के लिए बंदर को भी क्या क्या करना पड़ता है. एक अन्य यूजर ने लिखा है- इंजीनियर से तो ज्यादा ही सैलरी होगी. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जानवरों से काम करवाना गलत है. यह भी पढ़ें: केले के पत्ते पर तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का बंदर ने उठाया लुत्फ, मजेदार वीडियो जमकर हो रहा है वायरल (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक चाय की दुकान दिख रही है और दुकान के आसपास काफी लोग नजर आ रहे हैं. चाय की दुकान के पास एक टेबल है, जिस पर बर्तन और पानी का टब रखा हुआ है. वहीं पर एक बंदर मौजूद है जो टब के पानी में बर्तन डालकर उसे मजे धो रहा है. बंदर प्लेट को बार-बार पानी में डालकर साफ कर रहा है और उसका पूरा ध्यान अपने काम पर है. वहां मौजूद लोग बंदर को उत्सुकता से देख रहे हैं, लेकिन बंदर इन सबसे बेखबर होकर अपने काम में लगा हुआ है.