कुत्ते और बिल्ली में दिखा गहरा याराना, एक-दूसरे के साथ लिपटकर सोते दिखे दोनों (Watch Viral Video)
कुत्ता और बिल्ली एक-दूसरे के अच्छे दोस्त भी होते हैं, जिसका जीता-जागता उदाहरण पेश करने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली और कुत्ते में न सिर्फ गहरा याराना दिख रहा है, बल्कि दोनों एक-दूसरे से लिपटकर सोते हुए भी नजर आ रहे हैं.
Dog and Cat Friendship Viral Video: अधिकांश घरों में लोग कुत्ते और बिल्ली को पालतू जानवरों के तौर पर पालना पसंद करते हैं. कई लोग इन दोनों जानवरों को एक साथ पालते हैं और जब कुत्ते व बिल्ली का आमना-सामना होता है तो कोई न कोई खुराफात जरूर होती है. कभी बिल्ली और कुत्ते आपस में झगड़ते नजर आते हैं तो कभी इनके बीच गहरा दोस्ताना भी देखने को मिलता है. जी हां, कुत्ता (Dog) और बिल्ली (Cat) एक-दूसरे के अच्छे दोस्त (Friedns) भी होते हैं, जिसका जीता-जागता उदाहरण पेश करने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली और कुत्ते में न सिर्फ गहरा याराना दिख रहा है, बल्कि दोनों एक-दूसरे से लिपटकर सोते हुए भी नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 313.6k से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा है- सबसे अच्छा दोस्त... इस वीडियो में दोनों के बीच जिस तरह की बॉन्डिंग या दोस्ती देखने को मिल रही है, वो लोगों को काफी पसंद आ रही है. यह भी पढ़ें: पालतू कुत्ता बना टीचर! नन्हे बच्चे को रेंगना सिखाता दिखा यह जानवर, Viral Video देख चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता आराम से एक जगह पर लेटा हुआ है, तभी वहां पर एक बिल्ली आती है और वो कुत्ते के पास पहुंच जाती है. बिल्ली कुत्ते के पास पहुंचकर आराम से उसके साथ लिपटकर लेट जाती है, कुत्ता चुपचाप देखता रहता है. बिल्ली आराम से सो जाती है और उसे सोता देख कुत्ता भी सोने लगता है.