Forest Fire in Uttarakhand: एक तरह जहां पूरा देश कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का दंश झेल रहा है तो वहीं उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग (Uttarakhand Forest Fires) की लपटें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. उत्तराखंड (Uttarakhand) में लगी आग की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और जंगल में लगी आग की तस्वीरों के साथ #SaveTheHimalayas और #PrayForUttarakhand ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है, लेकिन दुर्भाग्यवश सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तमाम आग की तस्वीरों में अधिकांश तस्वीरें फेक हैं. इन तस्वीरों में कई ऐसी तस्वीरें हैं जो दुनिया भर के जंगलों पहले लग चुकी आग की तस्वीरें है, जिन्हें उत्तराखंड के जंगलों (Uttarakhand Forests) की फोटोज बताकर बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है. ऐसे में अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे आंखे बंद करके इन तस्वीरों पर न तो भरोसा करें और न ही फेक तस्वीरें शेयर करें. साथ ही अधिकारियों ने लोगों को आश्वस्त किया है कि स्थिति नियंत्रण में है.
उत्तराखंड में जंगल की आग की खबर के बाद पीआईबी उत्तराखंड ने एक ग्राफ शेयर किया है, जिसमें यह बताया गया है कि पिछले साल की तुलना में इस साल जंगलों में आग की घटनाएं काफी कम हुई हैं. तापमान में बढ़ोत्तरी और भीषण गर्मी के कारण जंगलों में आग लगना एक सामान्य घटना है. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ज्यादातर तस्वीरें सालों पहले की हैं, इनमें से कुछ ऑस्ट्रेलियाई बुशफायर और अमेजन की आग की हो सकती हैं. यह भी पढ़ें: Forest Fire in Uttarakhand: उत्तराखंड के जंगलों में 4 दिनों से लगी आग, ट्विटर पर #SaveTheHimalyas कर रहा है ट्रेंड, लोग कर रहे हैं दुआ
फेक फोटोज पर उत्तराखंड के वन विभाग का ट्वीट
Fake news of forest fire 2020 in Uttarakhand are being circulated on social media. After verification of such images it has been found that these images are fake. Few such images are being uploaded by us. It is our request to kindly do not spread fake news. pic.twitter.com/B9GBK8DgaL
— Uttarakhand Forest Department @Official (@Uttkhand_Forest) May 27, 2020
ऐसी तुलना करना बंद करें
I live in #Dehradun, #Uttarakhand. Plz don't overreact on reports of fires in our state. 51 hectares is 6 Lakh Sq Yards which is less than my residential colony. Comparisons with Amazon fires & Austrailan fires are far fetched. Amazon fire was 18000 times of 51 hectares. pic.twitter.com/KkVO5xdQKJ
— Anoop Nautiyal (@Anoopnautiyal1) May 27, 2020
ये असली तस्वीरें नहीं हैं
BEWARE! These are not real pictures from #UttarakhandForestFires. Please do not fall for such fake pictorial representations. @ParveenKaswan @Saket_Badola @ukcmo @susantananda3 @Anoopnautiyal1 pic.twitter.com/sby6hKTcxN
— Social Development for Communities Foundation (@sdcfoundationuk) May 27, 2020
यह भी पढ़ें: Forest Fire in Uttarakhand: उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग से बर्बाद हुई 71 हेक्टेयर जमीन, खतरे में वन्यजीवों का जीवन
जंगल में आग की तुलना करते हुए पीआईबी का ग्राफ
Please go through the graph below, do not fall prey to misinformation. Forest fires have come down a lot this season. Partly due to less anthropogenic activity and partly due to rains. Go through this news item as well...https://t.co/ozCDqG2Lej pic.twitter.com/yjAp4K0lpe
— PIB in Uttarakhand (@PIBDehradun) May 26, 2020
आग का एक और सैटेलाइट मैप देखें
बहरहाल, उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग की खबरों के बीच राज्य के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की खबर भी सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि इससे आग को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है. सोशल मीडिया पर जंगल के आग की जो तस्वीरें शेयर की जा रही हैं, उनमें से ज्यादातर फेक हैं और लोगों को भ्रमित कर रही हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने अपील की है कि आग की नकली फोटोज और वीडियो शेयर न करें.