Viral Video: कई लोग पक्षियों को पिंजरे में कैद करके रखते हैं, जिसके चलते लाख चाहने के बावजूद पक्षी आजादी से खुलकर सांस नहीं ले पाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीत लेने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वन विभाग के अधिकारी पिंजरे में कैद पक्षियों को मुक्त कराते दिख रहे हैं. करीब 61 एलेक्जेंड्रिन तोते पिंजरे से बाहर निकलकर आजादी की उड़ान भरते दिखे. इस वीडियो को वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने @susantananda3 नाम के अकाउंट से शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- स्वतंत्रता आत्माओं की ऑक्सीजन है... राउरकेला वन प्रभाग द्वारा जनवरी के महीने में नवजात शिशु के रूप में बचाए गए टेनसा में एसीएस वन के साथ 61 एलेक्जेंड्रिन तोते को मुक्त कराया गया. कृपया जंगली जानवरों को पिंजरे में बंद करने से बचें. यह भी पढ़ें: पहले कौए ने की मदद फिर बगुला बना मसीहा, Viral Video में देखें कैसे पक्षी ने बचाई जल की रानी मछली की जान
देखें वीडियो-
Freedom is the oxygen of the souls…
Setting free 61 Alexandrine Parakeets with ACS Forests at Tensa, rescued as newborns in the month of January by Rourkella Forest Division.
Please avoid caging the wild🙏 pic.twitter.com/IABRTRwHIj
— Susanta Nanda (@susantananda3) April 19, 2024