VIDEO: सोशल मीडिया स्टार बनी गिलहरी ‘पीनट’ को वन विभाग ने मार डाला; केयरटेकर मार्क लोंगो ने पर्यावरण संरक्षण विभाग पर लगाया बड़ा आरोप
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक पालतू गिलहरी पीनट (Peanut) को जहर का इंजेक्शन देकर मार दिया गया. पीनट के केयरटेकर मार्क लोंगो का आरोप है कि न्यूयॉर्क पर्यावरण संरक्षण विभाग ने उनके प्रिय पालतू गिलहरी, पीनट को मार डाला.
Social Media Star Squirrel ‘Peanut’: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक पालतू गिलहरी पीनट (Peanut) को जहर का इंजेक्शन देकर मार दिया गया. पीनट के केयरटेकर मार्क लोंगो का आरोप है कि न्यूयॉर्क पर्यावरण संरक्षण विभाग ने उनके प्रिय पालतू गिलहरी, पीनट को मार डाला. इस मासूम जीव को उनसे छीन लिया गया, जिसे उन्होंने बचपन से ही प्यार से पाला था. पीनट की की मां एक कार से टकरा गई थी. मार्क का दावा है कि उसने गिलहरी की वायरल लोकप्रियता का इस्तेमाल पशु अभयारण्यों के लिए धन जुटाने के लिए , किया था. लेकिन बिना किसी तलाशी वारंट के वन विभाग के अधिकारियों ने पीनट को कब्जे में लेकर उसकी जान ले ली.
पीनट ने अपने इंस्टाग्राम, टिक टॉक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर हजारों फॉलोवर्स को जोड़ा था. वह अपने केयर टेकर के साथ मस्ती करते हुए, होप्स के जरिए कूदते हुए, वफ़ल खाते हुए और छोटे-छोटे हैट पहनकर वीडियो में नजर आता था.
पर्यावरण संरक्षण विभाग ने 2 पालतू गिलहरी को जान से मार डाला
'पीनट' की हत्या पर केयरटेकर ने जताया दुख
सोशल मीडिया स्टार था पालतू गिलहरी 'पीनट'
न्यूयॉर्क के पर्यावरण संरक्षण विभाग (DEC) और काउंट्री हेल्थ विभाग का कहना है कि एक व्यक्ति ने पीनट द्वारा काटे जाने की शिकायत की थी. इसके कारण पीनट और उसके एक अन्य साथी गिलहरी फ्रेड रैकून को रैबीज के परीक्षण के लिए euthanize किया गया है. क्योंकि वे इंसानों के साथ रह रहे थे, जिससे रैबीज का खतरा पैदा हो गया था.
वहीं, इस मामले ने सोशल मीडिया पर लोगों को गहरे दुख में डाल दिया है. नेटिजन्स ने पर्यावरण संरक्षण विभाग (DEC) और काउंट्री हेल्थ विभाग की इस कार्रवाई को अमानवीय करार दिया है.