Food Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर खाने के साथ विचित्र एक्पेरिमेंट करके लोगों को नई डिश इजात करते देखा जाता है. इंटरनेट पर ऐसे अजीबो-गरीब खाने के वीडियोज की भरमार है, जिनमें से अधिकांश खाने के आइटम्स (Food Items) को देखकर लोगों का माथा चकरा जाता है. इसी कड़ी में डेयरी मिल्क ऑमलेट (Dairy Milk Omelette) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर लोगों को घिन्न आ रही है. दरअसल, एक स्ट्रीट फूड वेंडर प्याज, टमाटर, मसाले और चीज के साथ ऑमलेट (Omelette) तैयार करता है. उसके ऊपर वो डेयरी मिल्क और कलेट सिरप डाल देता है. डेयरी मिल्क ऑमलेट के इस वीडियो को देख देसी फूड लवर्स का दिमाग खराब हो रहा है.
इस अजीबो-गरीब ऑमलेट के वीडियो को इंस्टाग्राम imjustbesti नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- क्या आप डेयरी मिल्क ऑमलेट ट्राई करना चाहेंगे. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह अवैध है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- यह ऑमलेट के साथ न्याय नहीं है. यह भी पढ़ें: Weird Food Combos Of 2022: रसगुल्ला चाय से लेकर आइसक्रीम मैगी तक ये अजीबोगरीब फ़ूड कॉम्बिनेशन देख भड़के नेटिज़न्स, देखें Videos
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से शख्स एक पैन में पहले चीज डालता है, फिर उसके ऊपर अंडे तोड़कर डालता है. उसमें प्याज, टमाटर, मिर्च, नमक इत्यादि डॉलकर ऑंमलेट तैयार करता है, उसके बाद उसके ऊपर वो डेयरी मिल्क क्रश करके डालता है और आखिर में चॉकलेट सिरप से उसे सजाता है. बाद में ब्रेड के बेस पर ऑमलेट रखकर वो परोसता है. हालांकि इससे पहले भी दाल मखनी आइसक्रीम रोल, ओरियो मैगी, चीज़ चाय, आइसक्रीम गोलगप्पे जैसे अजीबो-गरीब खाने की चीजों के वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं.