Viral Video: मिनी बुलेट ट्रेन द्वारा ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है खाना, रेस्टोरेंट का यह वीडियो हुआ वायरल
मिनी बुलेट ट्रेन द्वारा परोसा जा रहा ग्राहकों को खाना (Photo Credits: Instagram)

Mini Bullet Train Serves Food in Restaurant: अक्सर लोग अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ वीकेंड (Weekend) एन्जॉय करने के लिए कहीं घूमने के लिए जाते हैं और वीकेंड को यादगार बनाने के लिए किसी अच्छे रेस्टोरेंट (Restaurant) में बैठकर खाने का लुत्फ उठाते हैं. आमतौर पर अधिकाश रेस्टोरेंट में टेबल पर वेटर आते हैं और मेनू पूछने के बाद खाना लाकर टेबल पर परोसते हैं. हालांकि दुनिया के कई रेस्टोरेंट ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए रोबोट का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके साथ ही कई रेस्टोरेंट ग्राहकों को खुश करने के लिए तरह-तरह की तरकीबें इस्तेमाल करने से भी पीछे नहीं हटते हैं, लेकिन क्या आपने किसी रेस्टोरेंट में मिनी बुलेट ट्रेन (Mini Bullet Train) के जरिए ग्राहकों को खाना परोसते देखा है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी वायरल हो रहा है, जिसमें मिनी बुलेट ट्रेन के जरिए ग्राहकों की टेबल तक खाना पहुंचाया जा रहा है. जापानी रेस्टोरेंट के इस अनोखे वीडियो को earhlocus नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. रेस्टोरेंट में खाना परोसने वाले इस मिनी बुलेट ट्रेन को देख लोग उसकी तरफ खींचे जा रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: मुंह से आग बरसाते शख्स का वीडियो हुआ वायरल, उसके हैरतअंगेज करतब को देख दंग रह जाएंगे आप

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्राहक एक टेबल पर बैठकर खाना आने का इंतजार कर रहे हैं, उनके सामने एक लंबी मेज है, जहां एक मिनी बुलेट ट्रेन खाना लेकर आती है, जैसे ही मिनी-बुलेट ट्रेन खाना लेकर पहुंचती है. ग्राहक अपना ऑर्डर उस पर से उठाकर अपनी टेबल पर रख लेते हैं, जिसके बाद यह मिनी बुलेट ट्रेन अपने अगले ऑर्डर को पूरा करने के लिए निकल पड़ती है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे कमाल का इनोवेशन बताया है.