आजकल सोशल मीडिया का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और आए दिन एक से एक बेहतरीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और इन वीडियो में अक्सर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में होने वाले जबरदस्त डांस या लड़ाई-झगड़े होते हैं. आज हम यहां ऐसे ही एक वीडियो के बारे में बात करने जा रहे हैं और यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो देश की राजधानी दिल्ली की मेट्रो ट्रेन का है और इस वीडियो में भी दो महिलाएं आपस में भीड़ गईं और मजे की बात तो यह है कि यह लड़ाई किसी ऐसी भाषा में नहीं बल्कि अंग्रेजी भाषा में हो रही है. यह भी पढ़ें: Viral Video: दिल्ली की सोसाइटी में कुरियर वाला बनकर आया था चोर, लोगों ने पकड़कर पीटा
देखें वीडियो:
Sasti-English kinda kalesh b/w Two woman inside Delhi Metro over elbow of one woman touching hand of other lady pic.twitter.com/XeflVnGNDB
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 24, 2023











QuickLY