पुणे:- राज्यों की पुलिस के पास ही कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है. यही कारण है कि दिन हो या रात, साल के 365 दिन पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए होती है. पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के कंधो पर जिम्मेदारी होती है कि कानून तोड़ने वालों को सख्त सजा दिलाएं. ताकि भविष्य में कोई कानून को हाथ में लेने की हिमाकत न करें. लेकिन कई बार वर्दी पहने पुलिसकर्मी ऐसी हरकतें कर देते हैं जिससे पूरा महकमा शर्मसार हो जाता है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक स्कूटी सवार महिला, एक ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस की महिला कर्मचारी के जेब में पैसे मोड़कर डालती है. उसके बाद पूरा मामला सलट जाता है.
मामला पुणे के साईं चौक का है. जहां पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने नियमों को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे. उसी दौरान के ट्रैफिक पुलिस की महिला कांस्टेबल ने भी एक लड़की और महिला के साथ स्कूटी को रुकाया था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल रंग की स्कूटी पर एक महिला बैठी है. जबकि लड़की खड़ी है. इस दौरान उनके बीच कुछ बाते होती हैं. उसके बाद लड़की अपने जेब से कुछ पैसे निकालकर महिला पुलिसकर्मी के पिछले जेब में डाल देती है. Mumbai Local Train: छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-कल्याण के बीच चलेगी AC Train, दोनों स्टेशनों के बीच चलेंगी 10 ट्रेनें.
वायरल हो रहा VIDEO:-
@PuneCityPolice @PuneCityTraffic
Is this the way you are going to deal the crime?? Take some serious action against this Lady police. It's on Sai Chowk #Pune #PunePolice #Corona #Bribe #Corruption #CorruptPolice #Shame pic.twitter.com/3Q03ELzvKB
— parth v kaweeshwar (@parthvkavishwar) December 16, 2020
वहीं, यह पूरा वाक्या कैमरे की नजरों में कैद हो रहा है. इस बात की जानकारी किसी को नहीं थी. फिलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखा जा रहा है. गौरतलब हो कि कई पुलिसकर्मी है ऐसे भी जिनकी ईमानदारी और कर्तव्य परायणता को लोग दिल से सलाम करते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो वर्दी को दागदार कर देते हैं.