मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) से कल्याण के बीच सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने 10 एसी लोकल सर्विस (AC Local Services) शुरू करने का फैसला किया है. बताया हा रहा है कि छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से कल्याण के बीच इस लाइन पर यात्रियों की भारी भीड़ होती है. ऐसे में भीड़ कम करने और लोगों को राहत देने के लिए यह फैसला लिया गया है. इस रूट पर 17 दिसंबर से एसी ट्रेन सर्विस शुरू की जाएगी. इस ट्रेन का यात्री फायदा सोमवार से लेकर शनिवार तक शुरू रहेगा और रविवार के दिन बंद रहेगा. ट्रेन सभी मौजूदा स्टेशनों पर रुकेगी. लॉकडाउन के बाद से सभी ट्रेन सेवाएं बंद कर दी गई थी.
बता दें कि 17 दिसंबर से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से कल्याण के बीच 10 एसी लोकल सर्विस शुरू होने से इसका सबसे ज्यादा लाभ यात्रियों को होगा. इसके साथ ट्रेन के अंदर सफ के दौरान सभी यात्रियों को केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन करना होगा. रिपोर्ट के मुताबिक अभी सेंट्रल रेलवे के कुर्ला सेड में फिलहाल चार एसी ट्रेनें खड़ी हैं, जिनका अभी कोई इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.
ANI का ट्वीट:-
Central Railway has decided to run 10 AC local services on Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus (CSMT)- Kalyan section from tomorrow. #Maharashtra
— ANI (@ANI) December 16, 2020
गौरतलब हो कि इससे पहले पश्चिमोत्तर रेलवे ने अक्टूबर में 12 लोकल एसी सर्विसेज की शुरुआत की थी. लेकिन सेंट्रल रेलवे के यात्रियों को इसका इंतजार था. जो अब पूरा होने वाला है. देश में कोरोना संकट मंडराने के बाद सभी लोकल सेवा बंद कर दी गई थी. लेकिन अब अनलॉक डाउन के तहत धीरे-धीरे इसे फिर से शुरू की जा रही है. वहीं, आईआरसीटीसी मध्य भारत के प्रमुख धार्मिक और विरासत पर्यटन स्थलों को कवर करने के लिए 8 जनवरी से डिवाइन महाराष्ट्र पर्यटक ट्रेन का परिचालन शुरू करेगा.