Punjab: गजब का जुगाड़! किसान ने अपने 2 मंजिला घर को 500 फीट दूर ले जाकर रखा, देखिए Video

Moving Home in Punjab: पंजाब (Punjab) के संगरूर (Sangrur) में एक किसान अपने 2 मंजिला  (2-Storey House) घर को मौजूदा जगह से 500 फीट (500 Feet Away From its Existing Place) दूर ले जा रहा है.  दरअसल एक्सप्रेसवे के रूट के लिए सरकार जगह खाली करा रही है, ऐसे में इस मकान को भी हटना था. सरकार की ओर से इसके लिए मकान मालिक को मुआवजे की पेशकश की गई, हालांकि मकान मालिक इसके लिए तैयार नहीं हुआ. उसने ठाना कि वो अपने मकान को नहीं टूटने देगा, लिहाजा उसने पूरे मकान को खिसकाकर (Moving) दूसरी जगह ले जाने की तैयारी कर ली. Viral Video: 'सब्जी ले आना', इतना कहते ही भड़क गया पति, बीवी को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

कुछ खास कारीगरों ने इस काम को अंजाम देना शुरू किया. अब तक वे कारीगर मकान को 250 फीट दूर ले गए हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मकान को उसकी मूल जगह से कैसे दूसरी जगह पूरा ले जाया जा रहा है. किसान का कहना है कि, मकान को करीब 500 फीट दूर ले जाना है. वीडियो में कुछ गियर दिख रहे हैं, जो पहियों की तरह नजर आ रहे हैं, ये घर को मैदान से दूर खींचने के लिए संलग्न हैं. वहीं, यह भी ध्‍यान रखा जा रहा है कि मकान में कोई तिरेल न चल जाएं, वह क्षतिग्रस्‍त न हो जाए.

यह मकान सुखविंदर सिंह सुखी नाम के किसान ने अपनी जमीन पर बनवाया था. मकान को पूरा हटाकर ले जाने की नौबत तब आई, जब सरकार ने यहां से होकर दिल्ली-अमृतसर-कटरा राष्ट्रीय राजमार्ग की महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू की. सरकार ने जब रूट को तय किया गया, तो पाया कि जो किसान ने जो "ड्रीम हाउस" ₹1.5 करोड़ खर्च कर बनवाया है, वो इसी एक्‍सप्रेस-वे के रास्‍ते में पड़ रहा है. लिहाजा इस ढांचे हटाने के लिए सरकार की ओर से मुआवजे की पेशकश की गई, मगर किसान ने पूरे घर को ध्वस्त करने के बजाय उसे दूसरी जगह स्थानांतरित करने का फैसला किया.