बिहार: देश में कोरोना महामारी की बीच घोषित लॉकडाउन के दौरान अपने पिता को साइकिल पर बिठाकर करीब 1200 किलोमीटर का सफर तय कर घर पहुंचने वाली साइकिल गर्ल ज्योति पासवान (Jyoti Paswan) अपने इस मिशाल को लेकर सुर्ख़ियों में थी. हर कोई ज्योति का तारीफ कर रहा था. जो ज्योति पासवान एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि बिहार के दरभंगा में ज्योति का बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई है. हालांकि सच्चाई यह नहीं है.
ज्योति पासवान के साथ हुए इस ज्यादती को लेकर ट्विटर (Tweeter) और फेसबुक (FacebooK) पर वायरल तस्वीर के साथ लिखा गया है कि ज्योति एक पड़ोसी के बाग से आम चुनने गई थी. ज्योति के साथ रेप करने के बाद उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई. जिसके बाद लोगों ने इस तस्वीर पर विश्वास कर उन्हें अपने सोशल मीडिया से शेयर करना शुरू कर दिए. यह भी पढ़े: बिहार: ‘साइकिल गर्ल’ ज्योति ने पेश की एक और मिसाल, पुरस्कार में मिली राशि से कराई बुआ की शादी, फिर जीता सबका दिल
#JusticeForJyoti #JusticeForJyoti
The Culprit Should be severely tortured and should be hanged publicly !
1 Retweet = 10000 Slaps with chappals on culprits face pic.twitter.com/VFRSjL3seW
— AvinashTweets (@AvinashMandha) July 4, 2020
लोगों का ट्वीट:
Cycle girl , Jyoti who carried her wounded father to their home village on the back of her bicycle covering 1.5k/km during lockdown was raped by a gangster, Arjun Mishra.
Women’s are not toys of lustful dogs..!
Rapist shd be hanged, No mercy @PMOIndia #JusticeForJyoti
— S Gowtham (@iamsgowtham) July 4, 2020
लेकिन जब इस खबर को लेकर जब फैक्ट जाने की कोशिश की गई तो मालूम पड़ा कि बिहार के दरभंगा में एक ज्योति नाम की लड़की की मौत हुई है. जिसका चेहरा ज्योति से से मिलता है. हालांकि वह ज्योति पासवान नहीं बल्कि ज्योति कुमारी है. जिसे लोग ज्योति पासवान समझकर उसके फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के मांग कर रहे हैं.
Fact check
साइकिल गर्ल ज्योति पासवान से बिहार के दरभंगा में रेप के बाद हत्या हुई है.
साइकिल गर्ल ज्योति पासवान से बिहार के दरभंगा में रेप के बाद हत्या की खबर गलत है