देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) पीड़ितों की संख्या लगातर बढ़ती ही जा रही है. जानलेवा महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए देशभर में सब कुछ लॉकडाउन है. इस तनावपूर्ण स्थिति के बीच कुछ लोग अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर अनगिनत फर्जी खबरें वायरल हो रही है. इनमें से एक संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) से जुड़ी है. इसमें दावा किया गया है कि यूनेस्को ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की प्रशंसा करते हुए भारत के लॉकडाउन को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया है.
सोशल मीडिया पर कई लोग इसे सचा मानकर शेयर कर रहे है. हालांकि यह महज कोरी अफवाह है. यह सोशल मीडिया द्वारा फैलाया जा रहा भ्रम है. यूनेस्को (UNESCO) ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान देश के लॉकडाउन को लेकर कुछ नहीं कहा है. यह महज एक व्यंग्य का हिस्सा है और इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है. कोरोना को हराने के लिए सही होम क्वारंटाइन है बेहद जरुरी, जानें नियम और उल्लंघन की सजा
Just in: UNESCO declares the Indian lockdown as the best lockdown in the world. Praises PM Modi.
— Quarantined Billa (@TeetotalerBilla) April 1, 2020
दरअसल, कुछ लोग लॉकडाउन पर सवाल उठा रहे है. इस सब के बीच एक ट्विटर अकाउंट क्वारंटाइन बिल्ला (@TeetotalerBilla) द्वारा किए गए एक ट्वीट में लिखा है कि यूनेस्को ने भारतीय लॉकडाउन को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ लॉकडाउन घोषित किया है. पीएम मोदी की प्रशंसा भी की है. Fact Check: कोरोना के कारण इटली की सड़कों पर क्या सच में फेंकें गए पैसे, जानिए वायरल तस्वीरों की हकीकत
Genius level: ABVP 😅 pic.twitter.com/JLKQQFiJWa
— SamSays (@samjawed65) April 1, 2020
इस ट्वीट को बनाते समय अकाउंट की प्रोफाइल इमेज और नाम न्यूज़ चैनल News18 का था, जिससे लोग आसानी से फर्जी दावे पर भरोसा कर लें. न्यूज़ चैनल का आधिकारिक ट्विटर हैंडल @News18India है. लेकिन इसके बावजूद कुछ लोगों को शायद इसका एहसास नहीं हुआ और उन्होंने अपने अकाउंट पर वही ट्वीट शेयर करना शुरू कर दिया.
सोशल मीडिया पर इन दिनों कोरोना वायरस से संबंधित हर फेक न्यूज जंगल की आग की तरह फैल रही है. ऐसे में हम आपसे अपील करते है कि किसी भी ऑनलाइन खबर या पोस्ट पर विश्वास करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरुर कर लें. सोशल मीडिया पर ऐसी झूठी खबरों को शेयर करने से परहेज करें.