Fact Check: पहाड़ों में लगे ट्रैफिक जाम का ये वीडियो हिमाचल का नहीं पाकिस्तान का है, जानें वायरल न्यूज का सच

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार को एक प्राकृतिक आपदा देखी गई, जब भूस्खलन ने कई पर्यटकों की जान ले ली. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पहाड़ी सड़क पर कई किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम दिखाई दे रहा है. दावा किया जा रहा है कि किन्नौर में हुए हादसे के बाद पर्यटक अब अपने घरों को लौट रहे हैं...

वायरल पोस्ट (Photo Credits: Twitter)

Fact Check: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार को एक प्राकृतिक आपदा देखी गई, जब भूस्खलन ने कई पर्यटकों की जान ले ली. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पहाड़ी सड़क पर कई किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम दिखाई दे रहा है. दावा किया जा रहा है कि किन्नौर में हुए हादसे के बाद पर्यटक अब अपने घरों को लौट रहे हैं और वीडियो उन्हीं की वजह से लगे ट्रैफिक जाम का है. वीडियो का फैक्ट करने के बाद पता चला कि वायरल वीडियो हिमाचल प्रदेश का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है क्योंकि पर्यटक ईद मनाने के बाद घर लौट रहे थे. इस वीडियो का हिमाचल प्रदेश के किन्नौर से कोई लेना-देना नहीं है.

ट्विटर अकाउंट द हिमालयन क्लब ने आज 26 जुलाई, 2021 एक वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "#हिमाचल प्रदेश #हिमाचल #किन्नौर से लौट रहे पर्यटक" इस पोस्ट का आर्काइव लिंक. जांच शुरू करते हुए, हमने सबसे पहले वायरल वीडियो का लिंक InVID टूल में पाया और वीडियो के कीफ्रेम निकाले और Google रिवर्स इमेज में खोजा. हमें इस वीडियो के स्क्रीनशॉट का उपयोग कर 24newshd.tv से एक रिपोर्ट मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो पाकिस्तान की खगन घाटी का है, जब पर्यटक ईद मनाकर घर लौट रहे थे. पर्यटकों की भारी भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी रही.

देखें वीडियो:

आगे की खोज करने पर हमें इस मामले के संबंध में डॉन से एक रिपोर्ट मिली। खबर वायरल हो गई और वीडियो का शीर्षक था, "सड़कें ठप हैं, होटल रिकॉर्ड संख्या में पर्यटकों की भीड़ से भरे हुए हैं". रिपोर्ट के मुताबिक मामला पाकिस्तान की खगन घाटी का है जब हजारों की संख्या में पर्यटक ईद मनाकर घर लौट रहे थे. इस खबर को यहां क्लिक करके पढ़ा जा सकता है.

जांच के अंतिम चरण में हमने कुलदीप सिंह, आईटी सहायक, डीडीएमए, किन्नौर जिला, हिमाचल प्रदेश के साथ वीडियो पर चर्चा की. वीडियो देखने के बाद कुलदीप ने साफ किया कि वीडियो किन्नौर का नहीं है.

Share Now

\