Fact Check: SSC ने सर्वर पर बढ़ते लोड के कारण बनाया Tier-0, जहां क्वालीफाई करने के बाद उम्मीदवार कर सकते हैं नौकरी के लिए अप्लाई, PIB से जानें सच
वायरल मैसेज (Photo Credits-PIB Fact Check)

नई दिल्ली, 6 जनवरी 2021. देश में फर्जी खबरों का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है. फेक खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. जो कि बाद में जांच के बाद फेक साबित होती हैं. ऐसी ही खबरों की सच्चाई के बारे में पीआईबी की तरफ से समय-समय पर बताया जाता रहा है. इसी कड़ी में एसएससी (SSC) की एक नोटिस का हवाला देकर कहा जा रहा है कि उसने सर्वर पर बढ़ते लोड को ध्यान में रखकर टियर-0 बनाया हुआ है. हालांकि पीआईबी (PIB Fact Check) ने जांच के बाद बताया कि यह दावा बिल्कुल गलत है.

बता दें कि एसएससी के नोटिस का हवाला देकर कहा जा रहा है कि सर्वर पर बढ़ते लोड के कारण उसनें टियर-0 बनाया हुआ है. जहां क्वालीफाई करने के बाद उम्मीदवार नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.यह खबर सोशल मीडिया पर खासी चर्चा का विषय बन गई है. हालांकि पीआईबी फैक्ट चेक ने जांच कर बताया कि यह दावा पूरी तरह गलत है. एसएससी ने ऐसा कोई नोटिस नहीं दिया है साथ ही टियर-0 नहीं बनाया हुआ है. इसलिए फर्जी खबरों पर ध्यान न दें. यह भी पढ़ें-Fact Check: पुरुषों के लिंग में कोविड इंजेक्शन लगाने से शरीर में सबसे तेजी से वैक्सीन जारी होता है? जानें इस वायरल न्यूज की सच्चाई

पीआईबी फैक्ट चेक का ट्वीट-

वहीं इससे पहले कुछ खबरों की स्क्रीनशॉट को साझा कर दावा किया गया था कि राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई ने कन्फर्म टिकट होने के बावजूद दो मजदूरों को अभद्र शब्द कहकर नीचे उतार दिया था. हालांकि पीआईबी फैक्ट चेक ने जांच बताया था कि यह दावा पूरी तरह फर्जी है.

Fact check

Fact Check: SSC ने सर्वर पर बढ़ते लोड के कारण बनाया Tier-0, जहां क्वालीफाई करने के बाद उम्मीदवार कर सकते हैं नौकरी के लिए अप्लाई, PIB से जानें सच
Claim :

एसएससी ने सर्वर पर बढ़ते लोड के कारण Tier-0 बनाया है. जहां क्वालीफाई करने के बाद उम्मीदवार कर सकते हैं नौकरी के लिए अप्लाई.

Conclusion :

पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि यह नोटिस फेक है. SSC द्वारा ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है.

Full of Trash
Clean